Blogger गूगल का ही Product है जिसमें कोई भी फ्री में अपना वेबसाइट बना सकता है। देखा जाए तो लोग Blogger की तुलना में लोग wordpress में अपना वेबसाइट बनाना पसंद करते हैं। लेकिन WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको अलग से Hosting और Domain लेने की आवश्यकता है इसके लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं।
लेकिन अगर आप फ्री में अपना वेबसाइट बनाते हैं तो आप Blogger में अपना अकाउंट बना सकते हैं। यहां आपको Hosting और Domain लेने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप Blogger में अपना अकाउंट बनाते हैं तो यहां पर आपको फ्री में Domain मिल जाता है। आपको इसके लिए एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।
ब्लॉगर (Blogger) क्या है / What is Blogger?

साधारण से शब्दों में कहा जाए तो जो ब्लॉग लिखता है उसे ही ब्लॉगर कहा जाता है। Blogger अपने मन की हर बात जो वह जानता है या फिर कुछ नया सीखता है या फिर कुछ ऐसा घटना जिसे वह लोगों के साथ साझा करना चाहता है तो वह ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है।
ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से कोई भी साधारण सा व्यक्ति भी अपने मन की हर एक बात जो वह लोगों से कहना चाहता है या फिर ज्ञान की हर एक बात लोगों के साथ साझा करना चाहता है वह ब्लॉग के माध्यम से अपनी हर एक बात लोगों तक पहुंचा सकता है। ब्लॉग के माध्यम से यह सब कुछ करना काफी आसान हो गया है।
गूगल ने भी Blog को बढ़ावा देने के लिए अपना Application लॉन्च किया है। आप इस एप्लीकेशन को PlayStore से डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम कुछ ऐसी बातें जो हम नहीं जानते हैं तो उसे हम Google में सर्च कर लेते हैं और इस प्रकार से हम बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर लेते हैं। यह सारी जानकारियां ब्लॉगरों के द्वारा लिखी जाती है।
ब्लॉग (Blog) क्या है / What is Blog?
ब्लॉगरों द्वारा लिखा जाने वाला कंटेंट / ज्ञानवर्धक बातें जो वह हमसे साझा करते हैं ब्लॉग कहलाता है। गूगल ने ब्लॉग लिखने के लिए भी अपना एक एप्लीकेशन बनाया है जिसे हम प्ले स्टोर से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और यह बिल्कुल Free Application है। इसमें हमें अपना अकाउंट बनाने के लिए ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
हम इसमें अपना अकाउंट बहुत आसानी से तुरंत बना सकते हैं। इसमें आपको Domain / Hosting खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा अगर आप प्रीमियम Features के साथ काम करना चाहते हैं और आप पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हैं तो आप GoDaddy,WordPress,Hostinger जैसे बहुत सारे साइट्स से आप अपना एक वेबसाइट बना सकते हैं।
Also Read
- अपने सभी पोस्ट को गूगल के First Page में कैसे लाएं? जानें 1st Page में लाने की पूरी जानकारी हिंदी में
- Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा। Website Me Traffic Kaise Laye?
- ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा
ब्लॉगर वेबसाइट डिलीट कैसे करें? How To Delete Blogger Website?

अगर आप अपना Blogger अकाउंट हमेशा के लिए Delete करना चाहते हैं तो आप अब मेरे द्वारा बताए गए निम्नांकित बिंदुओं को Follow करके आप अपना Blogger Website को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। आप मेरे द्वारा Share किए गए Screenshot की मदद से आसानी से समझ सकते हैं –
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में Google को ओपन कर लीजिए। अब आपको गूगल में Blogger लिखकर Search करना है।

2. इसके बाद आपको अपने Blogger में Sign in कर लेना है
3. अब आपके Blogger के होम पेज में ऊपर बाएं के तरफ जो 3 Line है आपको उसको ओपन करना है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब आप जैसे ही इस Three Line को टच करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Option आता है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।

4. अगर आपका Multiple Blog बना हुआ है तो आप इस Arrow को Touch करके उस Blog को Select कर लीजिए जिसे आप हमेशा के लिए Delete करना चाहते हैं। अब मुझे जो Hindi Editor के नाम से Blog है उसे मुझे डिलीट करना है। तो इसके लिए सबसे पहले मैं Hindi Editor वाले ब्लॉग को ओपन कर लेता हूं।

5. अब सबसे पहले तो आपको इसे Desktop Mode में Select कर लेना है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं। आपको इसे Open कर लेना है

6. अब आपको दुबारा Home Screen के बाएं Side के Top में जो Three Line है आपको उसे Open कर लेना है। उसके बाद आपको Setting वाले Option को Select करना है।

7. अब आप जैसे ही Settings को Open करते हैं तो आपके सामने एक नया Page ओपन होता है। अब आप इस पेज को थोडा Scroll Down कर लीजिए। अब यहां पर आपको Manage Blog वाले Option को Search कर लेना है और इसी वाले Option के अंदर आपको Romove Your Blog का Option मिलता है।

8. अब आप जैसे ही Remove Your Blog वाले Option को Select करते हैं तो आपके सामने Blog Delete करने का एक PopUp Message आता है। जैसे आप नीचे देख सकते हैं। अब आपको Delete वाले Option को Select करना है।

9. अब आप जैसे ही Delete वाले Option को Select करते हैं तो आपके सामने एक फिर से नया पेज Open होता है। अब यहां पर आपको First Option (Permanently Delete) को Select करना है।

10. अब आप जैसे ही Permanently Delete वाले Option को Select करते हैं तो आपके सामने फिर से एक Permanently Delete करने का Pop Up Messgae आता है। अब यहां पर आपको Second Option (Permanently Delete) को Select करना है। अब आप जैसे ही फिर से Permanently Delete का Option को सेलेक्ट करते हैं तो अब आपका Blog Website हमेशा के लिए Delete हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने step by step देखा कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही अपने Blogger Website को Permanently डिलीट कर सकते हैं। अगर आप इससे जुड़ी और कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।