जब कभी भी Blogger पर कोई नया व्यक्ति अपना अकाउंट बनाता है तो उनके सामने सबसे पहले अपने Website के लिए एक अच्छा सा Theme Select करना सबसे बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि Theme हमारे वेबसाइट का सबसे अहम हिस्सा होता है। हमें अपने वेबसाइट के लिए थीम अपने Content के हिसाब से Select करना पड़ता है। जैसे अगर हम न्यूज़ Blog बना रहे हैं तो हमें ऐसे Theme को अपने वेबसाइट में लगाना पड़ता है जो News Website के अनुरूप हो।
हर Category के Blog के लिए कैटेगरी के अनुसार ही Theme होता है। मान लीजिए अगर हम Travel Blog के वेबसाइट बनाते हैं तो हमें Travel Blog के According ही अपने वेबसाइट में Theme use करना पड़ेगा। यहां पर हम ट्रैवल ब्लॉग में News Blog की Theme या फिर Shopping Website की Theme या फिर Cooking Website की Theme को हम यूज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि जो Theme जिस Category के लिए बनाया गया है वह उसी Category से जुड़े पोस्ट को ही अच्छी तरह से दिखाने में सक्षम होता है।

अगर हम किसी भी कैटेगरी के ब्लॉग लिखते हैं और हम उसी कैटेगरी के अनुसार Theme सेलेक्ट नहीं करते हैं या अपने वेबसाइट में उपयोग नहीं करते हैं तो इससे हमारा वेबसाइट देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और लोग ऐसे साइट पर अधिक समय तक नहीं रहते हैं। क्योंकि किसी भी वेबसाइट में Theme का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है। Theme की वजह से ही हमारा वेबसाइट देखने में काफी अच्छा लगता है और Theme ही है जो हमारे website को काफी अच्छा बनाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके Website / Blog में अधिक Visitors आएं तो आपको अपने ब्लॉक के अनुसार ही अपने वेबसाइट में थीम का उपयोग करना है।
अगर आप कितनो ही अच्छा Blog क्यों ना लिखते हों पर आप अपने वेबसाइट पर थीम ब्लॉग के अनुसार नहीं लगाते हैं तो आपकी वेबसाइट में विजिटर्स की संख्या हमेशा कम रहेगी, और जो एक बार आपकी वेबसाइट में Visit कर चुका है वह दोबारा आपके वेबसाइट में आना नहीं चाहेगा। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके वेबसाइट में अधिक से अधिक Visitors आएं तो आपको अपने Blog के अनुसार ही अपने वेबसाइट में Theme का उपयोग करना है।
आज मैं आपको एक ऐसे Sites के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप अपने Blogger Website के लिए एक अच्छा सा Theme प्राप्त करके उसे अपने ब्लॉग में यूज कर सकते हैं। इस वेबसाइट में थीम सिर्फ ब्लॉगर ब्लॉग वेबसाइट के लिए ही उपलब्ध है। इसके साथ ही सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस वेबसाइट से अपने Blogger ब्लॉग के लिए Free में थीम हासिल कर सकते हैं।
Blogger के लिए Free Theme कैसे प्राप्त करें?

अगर आप अपने Blogger वेबसाइट में एक अच्छा सा Theme लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप gooyaabitemplates sites में Visit कर सकते हैं। यहां से आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा फ्री में थीम प्राप्त करके उसे अपने ब्लॉगर ब्लॉग वेबसाइट में यूज कर सकते हैं।
यहां से आप Responsive Templates, Free Blogger Templates, SEO Ready Templates आसानी से अपने ब्लॉगर के लिए प्राप्त कर उसे अपने ब्लॉगर वेबसाइट में आसानी से यूज कर सकते हैं।
Also Read
- मोबाइल से Blogger Website कैसे डिलीट करते हैं ? in 1 minute
- WordPress Website को मोबाइल से कैसे डिलीट करें? How To Delete WordPress Website in 2023
- नए ब्लॉग पर Traffic लाने के 7 तरीके | How To Drive Traffic To New Blog
- Google Search Console से ब्लॉग को कैसे जोड़ें || अपने 1 नए Blog ko google search console में कैसे Add करें?
Blogger में Theme अपलोड कैसे करें?
1. सबसे पहले तो आप अपने Blogger Blog को Open कर लीजिए। इसके बाद Blogger के Left side के Top में जो Three Line आप देख रहे हैं उसे Open कर लीजिए। अब यहां पर आपको Theme लिखा हुआ देखने को मिलेगा, जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।

2. अब यहां पर आपको Theme के Option को Open कर लेना है। जैसे ही आप इस Theme के Option को Open करते हैं। तो यहां पर आपको कुछ इस तरह देखने को मिलेगा। आप नीचे देख सकते हैं।
अब यहां पर आपको Customize वाले Option के ठीक बगल में आप जो Arrow का Option देख रहे हैं आपको उसे Open करना है। जैसा आप नीचे देख सकते हैं –

3. अब जैसे ही आप Arrow वाले ऑप्शन को ओपन करते हैं तो आपके सामने एक पॉपअप मैसेज आता है। अब यहां पर आपको Restore वाले Option को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद फिर से एक पॉपअप मैसेज आता है। अब यहां पर आपको अपलोड को Select कर लेना है जैसा कि नीचे दिखाया गया है –

4. अब जैसे ही आप Upload वाले Option को सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज Open होगा। अब यहां पर तो आपको सबसे पहले Files को Select करना है जैसे आप नीचे 1 नंबर में देख सकते हैं। अब Files Select करने के बाद एक नया पेज Open होगा। अब यहां पर आपको Left Side के Top में जो Three Line दिखाई देगा, आपको उसे ओपन करना है। उसे ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जैसे आप नंबर 2 में देख सकते हैं।
अब यहां पर आपको File Manager Option को सेलेक्ट कर लेना है।

5. अब जैसे ही आप File Manager वाले Option को Select करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का Page Open होगा।
अब यहां पर आपको Zip Files को Open करना है।

6. अब, जब आप Zip Files को Open कर लेते हैं तब, अब आपको उस Files को खोजना है जिसे आपने Select किया है। जब आपको वो फाइल मिल जाए तब आपको सबसे पहले उस फाइल को UnZip करना है, क्योंकि वो Zip File है।
Blogger Theme File UnZip कैसे करें ?
तो File UnZip करने के लिए तो सबसे पहले आपको उस फाइल को खोजना है जिसे आपने Select किया है। जब वो File मिल जाए तब आपको उस File ko UnZip करना है। File UnZip करने के लिए आपको उस File को थोड़ा देरी Touch करके रखना है। जब us file me Mark / Tick ka निशान हो जाए तब आप Right Side के Top में जो Three Line देख रहे हैं आपको उसे एक बार Touch करना है। आप जैसे ही Three Line को Touch करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आ जायेगा। अब यहां पर आपको UnZip का Option दिखाई देगा। तो अब आपको UnZip को Select कर लेना है। अब आपका File UnZip हो चुका है।

1. File UnZip होते ही एक मैसेज आयेगा। यहां पर आपको इस मैसेज को OK कर लेना है। अब जैसे ही आप मैसेज को OK कर देते हैं तो आपके सामने फिर से एक नया पेज Open होगा। अब यहां पर आपको xml File को select करना है। जैसे ही आप xml File को एक बार Touch करते हैं तो आपका Theme Blogger में अपलोड होना शुरू हो जाता है।

इस प्रकार से आप अपने Blogger Blog Website में कोई भी Theme को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे हम कहां से अपने ब्लॉगर वेबसाइट के लिए Free Theme प्राप्त करके उसे अपने Blogger Website में इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट को Attractive बना सकते हैं। अगर आप कोई भी और जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।