99% लोग नहीं जानते Franchise Business से पैसे कमाने का असली तरीका

Franchise Business एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहां कोई कंपनी अपने ब्रांड, उत्पाद अथवा सेवाओं को किसी व्यक्ति को इस्तेमाल करने की अनुमति देता है और उसके बदले कंपनी को फीस और रॉयल्टी देनी होती है। यह कम समय में जल्दी ग्रो करने और कम जोखिम में बिजनेस शुरू करने का नया तरीका है।

Franchise Business को साधारण भाषा में समझा जाए तो, Franchise Business में कोई भी व्यक्ति जो एक नया बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन वह चाहता है कि बिजनेस में कम से कम नुकसान हो, ऐसे में वह किसी ऐसे कंपनी अथवा ब्रांड का इस्तेमाल करे जिसपर लोगों का भरोसा है और उस ब्रांड की जानकारी भी लोगों को हो ताकि जब कोई नया व्यक्ति उस ब्रांड के नाम का सहारा लेकर अपना बिजनेस शुरू करे तो पहले दिन से ही उस नए बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सके।

Also Read : ₹5000 से शुरू करें Chai Business और कमाएं हर महीने ₹50,000 से ज्यादा!

किसी भी ब्रांड का फ्रेंचाइजी लेने का फायदा :

Franchise Business

किसी भी ब्रांड का फ्रेंचाइजी लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पहले से जाना माना ब्रांड मिल जाता है जिससे मार्केट में अपनी पहचान बनाने का झंझट समाप्त हो जाता है। साथ ही नए बिजनेस की तुलना में Franchise Business का रिस्क काफी कम होता है और प्रॉफिट हमेशा ही अधिक रहता है। इसके अलावा बिजनेस को चलाने के लिए कंपनी की तरफ से समय-समय पर गाइडेंस और ट्रेनिंग भी दी जाती है।

इसके अलावा Franchise Business शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको मार्केटिंग में इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि कंपनी मार्केटिंग में पहले से ही इन्वेस्ट करती है। इसके अलावा बैंक से लोन पाना भी काफी आसान हो जाता है।

क्या होता है फ्रेंचाइजी लेने पर ?

किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने पर एक Contract Sign करना होता है जिसमें बिज़नेस के नियम और शर्तें दी होती है और आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप ब्रांड के नियमों का पालन करें। इसके अलावा कंपनी को एक निश्चित फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है। इसके अलावा कंपनी आपको ट्रेनिंग, प्रोडक्ट्स और Business Management का सपोर्ट देती है।

Also Read : Safe Investment : SIP ही एकमात्र विकल्प नहीं! ये 3 विकल्प भी हैं बेस्ट

Franchise Business कैसे शुरू करें? (Step-by-Step Guide)

Franchise Business
  1. सही ब्रांड चुनें

Franchise Business शुरू करने से पहले आप उन सभी ब्रांड्स की लिस्ट बनाकर आप उनकी मार्केट वैल्यू, उनकी डिमांड और प्रॉफिट मार्जिन को अच्छी तरह से समझें।

2. फ्रेंचाइजी पॉलिसी को पढ़ें

कंपनी के Terms And Conditions, Investment, Fees aur Royalty Structure जैसे जरूरी चीजों को ध्यान से पढ़कर और उन्हें अच्छी तरह से समझ लें।

3. कंपनी से संपर्क करें

आप जिस भी कंपनी का Franchise लेकर Franchise Business शुरू करना चाहते हैं उस कंपनी की Official Website पर जाकर Franchise के लिए Apply करें। साथ ही उनसे मिलने और बिजनेस मॉडल को समझने के लिए मीटिंग करें।

4. फाइनेंस अरेंज करें

Franchise Business शुरू करने हेतु इन्वेस्टमेंट करने के लिए बैंक या किसी अन्य स्रोतों से लोन लें। इतना ही नहीं Franchise Business शुरू करने से पहले बजट और Return On Investment को भी अच्छी तरह से समझ लें।

5. सही लोकेशन चुनें

बिजनेस शुरू करने से पहले ऐसी जगह का चुनाव करें जो काफी खास हो और जहां लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा कंपनी भी अपने हिसाब से लोकेशन अप्रूव करती है।

6. कॉन्ट्रैक्ट साइन करें

सभी शर्तों को समझने के बाद ही एग्रीमेंट पर साइन करें तथा लीगल एडवाइजर की भी हो सके तो मदद लें ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी गलती ना हो।

7. बिज़नेस सेटअप और ट्रेनिंग

एग्रीमेंट साइन होने के बाद कंपनी आउटलेट सेटअप, स्टाफ हायरिंग और मैनेजमेंट में मदद करती है साथ ही ब्रांड की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

8. बिज़नेस शुरू करें

सबकुछ हो जाने के बाद कंपनी की स्ट्रेटजी को फॉलो कर बिजनेस को आगे बढ़ाएं।

Also Read : Village Business Idea : शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, कम निवेश में ज्यादा कमाई!

भारत में टॉप फ्रेंचाइजी बिज़नेस आइडियाज

Franchise Business
  1. फूड एंड बेवरेज – मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज़, पिज्जा हट
  2. रिटेल – रिलायंस ट्रेंड्स, बिग बाजार, पतंजलि स्टोर
  3. एजुकेशन – आईआईएमटी, किड्ज़ी प्ले स्कूल
  4. ऑटोमोबाइल – मारुति सुजुकी डीलरशिप, हीरो मोटोकॉर्प
  5. हेल्थकेयर – अपोलो फार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद

फ्रेंचाइजी बिज़नेस से कितना कमा सकते हैं?

फ्रेंचाइजी बिज़नेस से होने वाली कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है:

  • इन्वेस्टमेंट अमाउंट
  • ब्रांड पॉपुलैरिटी
  • लोकेशन
  • ऑपरेशन मैनेजमेंट

एक औसत फ्रेंचाइजी बिज़नेस से आप हर महीने 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। कुछ हाई-लेवल फ्रेंचाइजी में यह इनकम 10 लाख रुपये तक भी हो सकती है।

क्या फ्रेंचाइजी लेना सुरक्षित होता है?

हाँ, लेकिन अगर आप सही ब्रांड और सही लोकेशन का चुनाव करते हैं तो यह यह आपके बिजनेस के लिए सुरक्षित और फायदेमंद साबित होता है।

फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?

फ्रेंचाइजी लेने के लिए यह बिज़नेस और ब्रांड पर निर्भर करता है। कुछ फ्रेंचाइजी 2 से 5 लाख तक में मिल जाता है लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी के लिए 50 लाख से 1 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।

क्या Franchise Business में लॉस हो सकता है?

हां, अगर गलत लोकेशन, खराब मैनेजमेंट या फिर Low Demand वाला बिज़नेस किया जाए तो लॉस भी हो सकता है।

फ्रेंचाइजी में कितने साल का कॉन्ट्रैक्ट होता है?

सभी कंपनियों के लिए अलग-अलग नियम होते हैं लेकिन आमतौर पर यह 5 से 10 साल तक का होता है।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment