ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा

क्या आपने अपने ब्लॉग चाहे आपने उसे ब्लॉगर में बनाया है या फिर wordpress में, Adsense Approval के लिए apply किया है और आपको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला। तो इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप भी बहुत आसानी से अपने ब्लॉग में एडसेंस अप्रूवल कुछ ही दिनों में ले सकते हैं।

Adsense Approval लेने का तरीका :

1. Write High Quality Content

High Quality Content का मतलब यह है कि आप अपने article में जो भी लिख रहे हैं वो बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए ताकि आपके पोस्ट को पढ़ने वाले को आसानी से समझ में आ सके कि आप क्या कहना चाहते हैं। आप अपने पोस्ट को सरल और सहज भाषा में लिखने की कोशिश करें ताकि लोगों को आपका आर्टिकल पढ़ने पर आसानी से समझ में आ सके। अगर आप हिंदी में post लिखते हैं तो आप हिंदी में बोलचाल वाली भाषा का प्रयोग करें। आप पूरी शुद्ध हिंदी का प्रयोग बिल्कुल ना करें।

आप अपने article में जिस भी चीज की जानकारी लोगों को देना चाहते हैं या फिर बताना चाहते हैं तो आपको उसी चीज से जुड़ी बातें लिखने की जरूरत है। आप कभी भी टॉपिक से हटकर दूसरी चीज के बारे में न लिखें।

आपको ध्यान रखना है कि visitors जिस भी जानकारी की प्राप्ति के लिए आपके sites पर आए हैं तो उसको वो पूरी जानकारी मिलनी चाहिए। अगर आप सही तरह से जानकारी लोगों को नहीं देंगे तो कोई भी visitors आपके साइट्स पर दुबारा नहीं आएगा। इसलिए आपको इधर – उधर की बातों को लिखने से बचना चाहिए।

इसके अलावा आपको कभी भी किसी के भी article को copy नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके वेबसाइट पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप खुद का कंटेंट लिखें। आप भले ही दूसरे के आर्टिकल को देखकर लिख सकते हैं लेकिन आप उसे अपने तरीके से लिखने की कोशिश करें, कभी भी पूरा एक जैसा कॉपी न करें।

2. Copyright Products का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें

अगर आप लंबे समय तक Blogging करना चाहते हैं तो आप कभी भी Copyright Products का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें चाहे वो text या images ही क्यों ना हो। Copyright Products का इस्तेमाल करने से वेबसाइट के खोने का भी Chance हो सकता है।

आप कोशिश करें कि आप खुद ही अपने पोस्ट के लिए images design करें। साथ ही आपको बहुत सारे ऐसे websites भी मिल जाएंगे जो Copyright Free images उपलब्ध कराते हैं। आप वैसे sites से अपने blog अथवा article के लिए images download कर सकते हैं।

3. Sufficient Content

कोई भी इसके बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहा है कि वेबसाइट पर कितने पोस्ट होने पर Adsense का Approval मिलता है। कोई कहता है कि कम से कम 30 से 35 पोस्ट होना चाहिए कोई कहता हैं कि 50 पोस्ट होना चाहिए। इसके बारे में सबके अलग – अलग तर्क हैं।

अगर आपने ब्लॉगर में अपना अकाउंट बनाया है तो आप इसे wordpress में ट्रांसफर कर लीजिए क्योंकि ब्लॉगर में adsense का approval लेना काफी मुश्किल होता है। इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग में Adsense का Approval जल्द से जल्द पाना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे खर्च कर आप अपने ब्लॉग को wordpress में ट्रांसफर कर लीजिए।

4. User Friendly Design

अपने वेबसाइट को User Friendly जरुर बनाएं। जब भी आप वेबसाइट बनाते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आपका वेबसाइट यूजर फ्रेंडली हो। इसका मतलब जब कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट को मोबाइल या लैपटॉप / डेस्कटॉप में खोले तो तो आपका वेबसाइट मोबाइल या लैपटॉप / डेस्कटॉप के अनुरूप खुलना चाहिए।

आपका वेबसाइट अच्छी तरह से चलने के साथ – साथ अच्छी तरह से खुलना, दिखना और काम करना चाहिए। साथ ही आपको अपने वेबसाइट की Loading Speed को भी कम करना है इसके लिए आप अपने ब्लॉग में अधिक pictures और बड़े फाइल का image upload बिल्कुल ना करें। ऐसा करके आप अपने वेबसाइट की loading speed को कम कर सकते हैं।

5. ब्लॉग पर Pages जरूर बनाएं

अगर आप अपने ब्लॉग में Adsense Approval पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms and Condition का पेज जरूर बनाना चाहिए। बिना इन सारे पेज के आपके वेबसाइट में एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है। इन सारे pages से हमारे वेबसाइट में आने वाले विजीटर्स को हमारे और हमारे वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलती है। इसलिए इन सारे pages को बनाना काफी जरूरी है।

6. illegal Content

अगर आप अपने ब्लॉग में adult content, hacking जैसे अन्य illegal content अपने ब्लॉग में डालते हैं तो आप एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए इन सारे contents को अपने ब्लॉग से हटा लें क्योंकि गूगल ऐसे illegal contents को support बिल्कुल भी नहीं करता है। और ऐसे sites में adsense का approval मिलना नामुमकिन है। अगर Adsense Approval मिलने के बाद भी अगर आप illegal contents अपने ब्लॉग में डालते हैं तो आपके एडसेंस के Disapprove होने का भी खतरा है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने ब्लॉग में Adsense का Approval ले सकते हैं। साथ ही हमने यह भी जाना कि कैसे आप High Quality और User Friendly Article लिख सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि Adsense Approval लेने के लिए कैसे आर्टिकल लिखनी चाहिए। अगर आप इससे जुड़ी और कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरुर करें।

Also Read

  1. Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा।
  2. क्या 10 से भी कम Post में Adsense Approval मिल सकता है?
Sumit Minz
Follow

Leave a Comment