अगर आप बजट में Laptop खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय Laptop खरीदने का काफी अच्छा समय है क्योंकि इस त्यौहार के सीजन में लैपटॉप को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
वहीं अगर Apple की बात हो तो Apple के प्रति लोगों की दीवानगी साफ झलकती है। एप्पल का चाहे Laptop हो अथवा Smartphone लोगों को काफी प्रीमियम लुक देता है और इसकी दीवानगी पूरी दुनिया में देखी जा सकती है। वहीं अगर एप्पल के किसी भी Gadgets का इस्तेमाल करें, तो वह हमें काफी अलग एहसास दिलाता है।
वहीं इस त्यौहार के सीजन में मिलने वाले डिस्काउंट का आप पूरा लाभ उठा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में सभी प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन, बात अगर एप्पल के Laptop की हो, तो यह बिल्कुल सच है क्योंकि Apple के इस लैपटॉप पर 39% का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि एक बिल्कुल बजट वाली लैपटॉप होने वाली है।
आईए जानते हैं Apple के इस Laptop के कुछ खास फीचर्स के बारे में –

इस लैपटॉप में 13.3 inch का रेटिना डिस्प्ले 2560 x 1600 Resolution स्क्रीन दिया गया है जोकि किसी भी इमेज को बिल्कुल असली जैसा अनुभव प्रदान करती है। जिससे Text बिल्कुल साफ और स्पष्ट दिखाई देता है। इसकी बैटरी लाइफ काफी बढ़िया है। एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जोकि बाकी लैपटॉप के मुकाबले काफी अधिक है। इसमें 30W का चार्जिंग एडॉप्टर दिया गया है।
इसमें 8 GB का RAM और 256 GB का हार्ड डिस्क दिया गया है। इस लैपटॉप में आप M1 के लिए बनाए गए Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप पुराने Apps को भी बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस लैपटॉप पर iPhone और iPad के Apps को भी बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसकी SSD को 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्क्रीन के सफेद रंग को आसपास के वातावरण के अनुसार अपने आप एडजस्ट कर लेता है जिसे देखने में आंखों को आसानी होती है।
एप्पल के लैपटॉप की खास बात यह है कि आप अपने फिंगरप्रिंट से ही लैपटॉप को लॉक अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप Rent में Movie ले सकते हैं, ऐप खरीद सकते हैं।
Apple MacBook Air Laptop Price

इस लैपटॉप की कीमत ₹92,900 है लेकिन इसमें अभी 39% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसका मतलब आप इस लैपटॉप को सिर्फ ₹56,990 रुपए में खरीद सकते हैं। यह Offer इस समय सिर्फ Amazon में दिया जा रहा है। आप Amazon से इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं।
Get Extra Discount On Apple MacBook Air Laptop
अगर आप इस लैपटॉप में अतिरिक्त ₹11,000 तक का डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने पुराने लैपटॉप को Exchange कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
काफी प्रीमियम फीचर से लैस एप्पल का यह लैपटॉप 39% डिस्काउंट के साथ Amazon में बेचा जा रहा है जोकि अभी के समय में चलने वाला ऑफर इस लैपटॉप को बजट वाला लैपटॉप बना दिया है और एप्पल लैपटॉप का अनुभव बाकी लैपटॉप के मुकाबले काफी खास होता है। जिसे आप अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ अभी खरीद सकते हैं।
Also Read :
- घर बैठे US Dollar में Online Paise कमाओ सिर्फ मोबाइल से यह काम करो
- मोबाइल से बिल्कुल फ्री में बनाओ Blogger Website और कमाई करो शुरू
- USA Tool Website बनाओ और मोटा पैसा कमाओ, ये हैं पैसे कमाने के तरीके
- करो Smart खरीददारी ExtraPay App के साथ और कमाओ 10X पैसे

Laptop की कीमत कितनी है?
Laptop की कीमत ₹92,900 है लेकिन अभी इस लैपटॉप पर 39% का डिस्काउंट दिया जा रहा है लिस्क मतलब है कि अभी यह लैपटॉप सिर्फ ₹56,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
एक बार चार्ज करने पर Laptop कितने घंटे चलता है?
अगर इस Laptop को फुल चार्ज किया जाए तो यह 18 घंटे तक आसानी से चल सकती है।
क्या इस Laptop में अतिरिक्त डिस्काउंट पाया जा सकता है?
अगर आप इस Laptop में अतिरिक्त डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो लैपटॉप खरीदते वक्त आप अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज कर सकते हैं। इससे आप अतिरिक्त ₹11,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
इस लैपटॉप में कितने mAh का चार्जर दिया गया है?
इस लैपटॉप में 30W का चार्जिंग एडॉप्टर दिया गया है।