Facebook Profile Lock कैसे करें अथवा Facebook Profile Unlock कैसे करें ? आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने Facebook Profile को Lock कर सकते हैं जिससे कि कोई भी व्यक्ति आपके Facebook Profile को ना देख पाए। या फिर आपका Facebook Profile Lock है तो आप कैसे उसे Unlock कर सकते हैं ताकि लोग आपके बारे में जान सकें।
जब हम फेसबुक में अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो उसमें हम अपनी निजी जानकारी जैसे हम अपना ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, हमारे Photos, Videos,अपना पता, डेट ऑफ बर्थ, क्या कर रहे हैं या फिर क्या कर चुके हैं जैसी बहुत सारी निजी जानकारियां हम अपने फेसबुक में डालते हैं। इतना ही नहीं हमारे फेसबुक के Friend List में कौन-कौन हमारे फ्रेंड हैं कौन-कौन हमारे रिश्तेदार हैं ये सारी जानकारियां कोई भी देख सकता है।
ऐसे में हमारी निजी जानकारियां अगर किसी ऐसे व्यक्ति के हाथों लग जाए जो इन निजी जानकारियों को इकट्ठा कर कुछ ऐसे गलत कार्य कर दें तो ऐसे में हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, इसलिए फेसबुक ने अपने Facebook Profile को Lock करने का फीचर्स लाया है। ऐसे में कोई भी अनजान व्यक्ति हमारे फेसबुक प्रोफाइल से हमारी नई से जानकारी नहीं जुटा पाएगा, सिर्फ हमारे Friend List में जो हमारे Friends हैं वही हमारी निजी जानकारी को देख सकता है।

अपनी निजी जानकारी कैसे छुपाएं?
फेसबुक की निजी जानकारी किन से Share करना है किन से Share नहीं करना है ये सारी चीजें आपके हाथों में ही होती है। आप अपनी निजी जानकारी को आप अपने दोस्तों से शेयर करना चाहते हैं या पब्लिक के साथ शेयर करना चाहते हैं या किसी से भी शेयर करना नहीं चाहते हैं ये सारी चीजें आप खुद से Edit सकते हैं।
अगर आप अपने फेसबुक को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को ना देखें तो ऐसे में आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को Lock कर सकते हैं। ऐसा करने से कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी निजी जानकारी तक नहीं पहुंच पाता है।
इससे हम और हमारा फेसबुक दोनों सुरक्षित रह सकते हैं। अगर आप अपने Facebook Profile को Lock करना चाहते हैं तो चलिए अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को Lock करके आप अपने फेसबुक को सुरक्षित रख सकते हैं।
Facebook Profile Lock कैसे करें?

अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को और अधिक सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को Lock करें, इससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फेसबुक प्रोफाइल तक नहीं पहुंच पाता है। तो चलिए अब मैं आपको Step By Step बताता हूं कि कैसे आप अपने Facebook Profile Lock कर सकते हैं –
Step 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक Open कर लीजिए। इसके बाद आप अपने प्रोफाइल पिक्चर जो बाईं ओर ऊपर की तरफ है इसे आप Open कर लीजिए।

Step 2
जब आप अपने प्रोफाइल को Open कर लेते हैं तो इसके बाद एक नया पेज Open होगा। अब यहां पर आप जो Three Dot देख रहे हैं आप इसे Open कर लीजिए। आप जैसे ही इस Option को Open करते हैं तो आप सीधे Profile Settings के Option तक पहुंच जाते हैं।

Step 3
अब जैसे ही आपके फोन में प्रोफाइल सेटिंग का Option आता है तो यहां पर आपको Lock Profile का ऑप्शन देखने को मिलता है। अब यहां पर आपको Lock Profile का Option सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप इस Option को Select करते हैं तो फिर से एक नया पेज ओपन होता है और यही पेज Final Page होता है अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का। अब यहां पर आपको नीचे की तरफ Lock Your Profile का Option देखने को मिल रहा है तो आपको इसे Select करना है।

Step 4
जैसे ही आप Lock Your Profile का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं आपका Facebook Profile Lock हो जाता है। जब आपका Facebook Profile Lock हो जाता है तो सिर्फ आपका Friend ही जो आपका फेसबुक Friend है, वही सिर्फ आपके Photos, आपके Posts और आपके Stories को देख सकता है। इनके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति आपके Posts, Photos या आपके Stories को नहीं देख सकता है।

Facebook Profile Unlock कैसे करते हैं?
लेकिन अगर आपने अपने फेसबुक प्रोफाइल को Lock किया हुआ है और आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को अब अनलॉक करना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक कर सकते हैं।
Step 1
आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप Open कर लीजिए। इसके बाद आप अपने फेसबुक प्रोफाइल जो बाईं ओर ऊपर की तरफ है आप उसे Open कर लीजिए।

Step 2
आप जब अपने प्रोफाइल को Open करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज Open होगा। अब यहां पर आपको जो Three Dot दिखाई दे रहा है आपको इसे ओपन करना है। आप जब इस Three Dot को Open करते हैं तो आपके सामने एक Profile Settings का एक नया पेज Open होगा।

Step 3
अब इस पेज में आपको Unlock Profile का जो Option दिख रहा है आपको इसे Select करना है। जब आप Unlock Profile के ऑप्शन को Select करते हैं तो आपके सामने एक नया Page आता है। अब यहां पर आपको बीच में ताला बना हुआ दिखाई दे रहा है आपको उसे Select करना है। जैसे ही आप उस ताले को Select करते हैं तो फिर से एक नया पेज Open होता है। जैसे आप नीचे देख सकते हैं –

Step 4
अब इस नए और Final पेज में आपको नीचे की तरफ Unlock Your Profile का जो Option दिखाई दे रहा है आपको उसे Select करना है। जैसे ही आप इस Option को सेलेक्ट करते हैं तो आपका Profile Unlock हो जाता है। इस प्रकार से आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को Unlock कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक अथवा अनलॉक कर सकते हैं ताकि आप आपकी निजी जानकारी लोगों के साथ शेयर कर सकें अथवा लोगों से सुरक्षित रख सकें। जिससे कि कोई भी personal details लोगों के हाथ ना लगे।
आपको मेरी इस पोस्ट से कोई भी सहायता मिलती है तो नीचे कमेंट जरुर करें साथ ही मेरी यह पोस्ट आपको कैसे लगी ये भी जरूर बताएं। इस प्रकार को आप और कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।
Also Read
- Video Compress कैसे करें? मोबाइल से किसी भी Video का Size कैसे छोटा करें? Top 6 Video Compressor Apps In Hindi
- 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi