Snapchat account remove kaise karen : जैसा कि हम सभी जानते है कि Snapchat काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। ये भले ही शॉर्ट वीडियो ऐप है लेकिन यहां पर आपको काफी सारा फीचर्स दिया गया है। इस एप्लीकेशन में आप शॉर्ट वीडियो देखने के साथ – साथ आप शॉर्ट वीडियो भी लोगों के साथ Share कर सकते हैं।
यहां आप वीडियो कॉलिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के दौरान आप काफी सारे effects का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए आपको काफी सारे effects के साथ – साथ आपको म्यूजिक भी अपने वीडियो में लगाने के लिए मिल जाता है। ये एप्लीकेशन लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
कई बार देखने के लिए मिलता है कि लोग किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं उसमें अपना अकाउंट भी बना लेते हैं लेकिन बाद में उसे delete भी कर देते हैं। लेकिन ऐप delete करने के पहले लोग अपना अकाउंट उस एप्लीकेशन से remove कर देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे applications भी होते हैं जहां पर आपको delete account का option नहीं मिलता है या फिर नहीं रहता है। ऐसे में अपने अकाउंट को उस एप्लीकेशन से हटाना काफी मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपना Snapchat Account Delete कर सकते हैं। तो अगर आप भी Snapchat से अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपने देखा होगा कि आपको कहीं भी डिलीट का option नहीं मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपना Snapchat account delete कर सकते हैं।
Snapchat Account Delete कैसे करें?
तो अगर आप अपना Snapchat Account Delete करना चाहते हैं तो नीचे में मैंने step by step बताया है कि किस तरह से आप अपना Snapchat Account Delete कर सकते हैं। आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना Snapchat Account Delete कर सकते हैं।
Step 1
तो सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल में स्नैपचैट ऐप को Open कर लीजिए। जब आप इस एप्लीकेशन को Open करते हैं तो आपके सामने स्नैपचैट का कैमरा खुलता है। अब आपको ऊपर बाईं ओर जो आपका Profile है आपको उसे ओपन कर लेना है। जब आप इसे ओपन करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का page दिखाई देता है। जैसे आप नीचे देख सकते हैं।

Step 2
अब यहां पर आपको ऊपर दाईं ओर सेटिंग का जो ऑप्शन है उसे Open करना है। यहां से आप अपने प्रोफाइल की सारी सेटिंग कर सकते हैं। अब यहां से आपको थोड़ा नीचे चले जाना है। यहां पर आपको Support का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको I Need Help का जो Option है उसे आपको ओपन कर लेना है।

Step 3
अब, जब आप I Need Help का ऑप्शन ओपन करेंगे तो यहां से आप थोड़ा नीचे चले जाइए यहां पर आपको Managing My Account का Option मिलेगा तो अब आप इसे Open कर लीजिए। जैसा कि आप नीचे के image में देख सकते हैं।

Step 4
जब आप इस Option को Open करते हैं तो यहां पर आपको सबसे नीचे Delete Or Reactivate My Account का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसे ओपन कर लेना है। जब आप इस ऑप्शन को ओपन करते हैं तो यहां पर आपको Account Delete करने और Account Reactivate करने का ऑप्शन मिलता है। जैसा कि आप नीचे के image में देख सकते हैं।

Step 5
तो अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप first option को ओपन कर लीजिए। यहां पर मैं Snapchat Account Delete कैसे किया जाता है ये बता रहा हूं इसलिए मैं 1st Option अकाउंट डिलीट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर रहा हूं। अगर आप अपना अकाउंट Reactivate करना चाहते हैं तो आप 2nd Option को सेलेक्ट कर लीजिए।
जैसे ही आप 1st option को ओपन करते हैं तो एक नया पेज ओपन होता है। अब इस पेज में आप थोड़ा सा नीचे चले जाइए। यहां पर आपको Accounts Portal का Text Link मिलेगा। आपको इसे ओपन कर लेना है। आप नीचे के इमेज में देख सकते हैं।

Step 6
जैसे ही आप इस Text Link को ओपन करते हैं तो एक नया पेज खुलता है। यहां आप देख सकते हैं कि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन आ चुका है। अब यहां पर आपको अपना Snapchat का पासवर्ड डालकर Continue वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

जब आप Continue को सेलेक्ट करते हैं तो आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है बल्कि वो deactivate हो जाता है। अगर आप दुबारा इस अकाउंट को वापस पाना चाहते हैं तो आपको 30 दिनों के अंदर अपना अकाउंट Reactivate कर लेना है। इसके लिए आप उसी id से आपको snapchat account में login कर लेना है।
लेकिन अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपको 30 दिनों तक इंतजार करना होगा क्योंकि आपका अकाउंट 30 दिनों के बाद ही अपने आप डिलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप बहुत ही आसानी से अपना Snapchat Account Delete कर सकते हैं। आपको मेरी यह जानकारी कैसे लगी आप नीचे कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं।
Also Read
- 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi
- मोबाइल से Photo का Size कैसे कम करें Offline – MB To KB in 2023