क्या 10 से भी कम Post में Adsense Approval मिल सकता है?

अधिकतर देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं उनको अपने वेबसाइट में Adsense Approval लेने में बहुत मुश्किल होती है। कुछ –  कुछ लोगों के ब्लॉग में तो 20 से 30 पोस्ट होने के बावजूद एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों नए ब्लॉग पर आसानी से एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता है? 

आज के इस पोस्ट में मैं आपको इन सारे सवालों का जवाब देने वाला हूं। तो अगर आप भी एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाने के कारण परेशान हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इससे आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

कम पोस्ट में भी Adsense Approval कैसे लें?

जब आप Blogging करना शुरू करते हैं तब आप नए ब्लॉगर होते हैं और आपको Blogging से जुड़ी अधिकतर जानकारी नहीं होती है। इस कारण आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह ही कि लोग ब्लॉगिंग सीखने के लिए Youtube का सहारा लेते हैं लोगों के channel को subscribe करते हैं और वहां से आप जानकारियां इक्कठा करना शुरू कर देते हैं।

यूट्यूब में आपने देखा ही होगा कि कोई कहता है कि ब्लॉग में कम से कम 50 पोस्ट होने चाहिए उसके बाद Adsense के लिए apply करने से Adsense Approval मिल जाता है। कोई कहता है कि ब्लॉग में कम से कम 20 से 30 post होने चाहिए तभी आपको Adsense Approval मिल पाएगा। यहां आप देख सकते हैं कि यहां सबके अलग – अलग तर्क हैं। पर क्या आपने Youtube में कभी देखा है कि सिर्फ 5 post में या फिर 7 से 8 पोस्ट में ही ब्लॉग में adsense approval मिल गया हो।

जी हां, कुछ ऐसे bloggers भी हैं जिन्हें सिर्फ 5 पोस्ट में भी एडसेंस अप्रूवल मिल चुका है। लेकिन आखिर वो ऐसा क्या करते हैं कि उन्हें कम पोस्ट में भी adsense approval एक बार में ही मिल जाता है। क्या अपने कभी सोचा है? लेकिन वहीं अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपके ब्लॉग में 20 से 30 पोस्ट होने पर भी यहां तक कि 50 पोस्ट होने पर भी आपको adsense approval नहीं मिल पता है।

तो आज मैं आपको इन सारी चीजों की जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप भी अपने ब्लॉग में 6 से 7 पोस्ट में भी Adsense Approval एक बार में ही ले सकते हैं।

कम पोस्ट में भी Adsense Approval कैसे लें?

1. Transfer Blogger To WordPress Account

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपने ब्लॉगर में अपना अकाउंट बनाया है तो आप सबसे पहले अपने blogger website को wordpress में transfer कर लीजिए क्योंकि ब्लॉगर वेबसाइट में एडसेंस का अप्रूवल बहुत मुश्किल से ही मिल पाता है और अगर आपको Blogger में Adsense Approval मिल भी जाता है तो आपको अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने में बहुत मुश्किल होगी साथ ही Blogger Website कभी भी Rank नहीं कर पाता है।

2. Earnings

अगर आपको ब्लॉगर में adsense approval मिल भी जाता है तो आपकी earnings wordpress के मुकाबले बहुत कम होगी। आप अपने ब्लॉग में एडसेंस अप्रूवल पाना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने ही पड़ेंगे। आपको GoDaddy या फिर Hostinger से एक साल के लिए होस्टिंग लेना पड़ेगा यहां आपको फ्री में एक साल के लिए डोमेन भी मिल जाता है।

3. Domain

आप .com domain ही लें क्योंकि .com डोमेन पूरी दुनिया में काफी famous है और इसकी demand भी काफी ज्यादा होती है और यह देखने में भी काफी प्रोफेशनल लगता है। अगर आप .com डोमेन लेते हैं तो आपको Adsense Approval लेने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

4. Theme

अगर आपका नया ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग में Adsense Approval के लिए Apply करना चाहते हैं तो आपको अपने वेबसाइट के लिए काफी अच्छा theme लगाना है। आपको ध्यान देना है कि आपका थीम ऐसा हो जो user friendly हो। अर्थात् आप ऐसा theme का चुनाव करें जो मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में अच्छी तरह से खुल सके। हर पेज अच्छी तरह से खुल और दिखाई दे।

5. Pages

आप अपने वेबसाइट में About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms And Conditions के पेज जरूर बनाएं। ये काफी जरूरी है। इन सारे पेज से Viewers को आपके वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलती है। एडसेंस अप्रूवल पाने के लिए भी ये पेज काफी महत्वपूर्ण है। इन सारे पेज के बिना आपको कभी भी एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा। आपने देखा ही होगा कि हर वेबसाइट में ये सारे pages होते हैं। ये सारे पेज बनाने के लिए आपको गूगल में काफी सारे sites बहुत आसानी से मिल जाएंगे।

क्यों YouTubers के Blog में, कम Post में भी Adsense Approval मिल जाता है?

जैसा कि आपने youtube में देखा होगा शायद नहीं भी देखा होगा । तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यूट्यूब में आपको ऐसे videos भी देखने के लिए मिल जाएंगे जहां लोग 5 से 6 पोस्ट में भी adsense का approval बहुत आसानी से ले रहे हैं वो भी एक बार में ही, आखिर इसके पीछे क्या कारण है ?

तो दोस्तों, जो ब्लॉगर्स हैं वे blogging के साथ – साथ यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं और हमें blogging से जुड़ी जानकारी देते हैं और जो खासकर नए ब्लॉगर होते हैं या फिर ब्लॉगिंग करने की सोचते हैं वैसे लोग ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके channels को सब्सक्राइब करते हैं। जब वे ब्लॉगर्स अपने किसी नए ब्लॉग के बारे लोगों को जानकारी देते हैं तो उनके वीडियो देखने वाले लोग और उनके subscribers उनके sites को visit जरूर करते हैं।

साथ ही वे ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग के लिंक को अपने पुराने ब्लॉग में भी लगा देते हैं जहां अधिक traffic आती है। इस तरह से वे बहुत आसानी से अपने नए ब्लॉग में ट्रैफिक ला पाते हैं। आपने देखा ही होगा जो नए ब्लॉग होते हैं उनमें ट्रैफिक बहुत मुश्किल से ही आ पता है। लेकिन जो पुराने ब्लॉगर्स होते हैं उनके 2 से 3 पोस्ट वाले ब्लॉग में भी काफी ज्यादा traffic आता है।

इस तरह से Google को भी लगता है कि इस साइट्स में लोगों को अच्छी जानकारी मिल रही है और कम पोस्ट होने के बाद भी इसमें काफी ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है इसलिए गूगल उसके ब्लॉग में 5 – 6 पोस्ट होने के बावजूद Adsense का Approval बहुत आसानी से दे देता है।

Adsense Approval लेने के लिए क्या करें?

अगर आपको भी अपने ब्लॉग में Adsense Approval नहीं मिल पा रहा है तो आप अपने नए ब्लॉग के पोस्ट के लिंक को अगर आपका कोई पुराना ब्लॉग है तो उस ब्लॉग में इस लिंक को लगा दीजिए। लेकिन अगर आपका कोई भी पुराना ब्लॉग नहीं है तो आप फेसबुक में पेज बनाकर, ट्विटर, Share Chat, और कुछ ऐसे न्यूज ऐप भी हैं जहां आपको पोस्ट लिखने दिया जाता है आप वहां पर अपना अकाउंट बनाकर अपने पोस्ट को वहां लिंक सहित share कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप अपने नए ब्लॉग में बहुत ही आसानी से ट्रैफिक ला सकते हैं और आपके ब्लॉग में 10 से भी कम पोस्ट में भी आप बहुत आसानी से एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप दस से भी कम पोस्ट में भी आप अपने ब्लॉग में Adsense Approval ले सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि मेरी यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप कम पोस्ट में भी Adsense Approval ले सकते हैं। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Also Read

  1. अपने सभी पोस्ट को गूगल के First Page में कैसे लाएं? जानें 1st Page में लाने की पूरी जानकारी हिंदी में
  2. ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा
  3. नए ब्लॉग पर Traffic लाने के 7 तरीके | How To Drive Traffic To New Blog
Sumit Minz
Follow

Leave a Comment