Site icon Sumit Minz

1000 Views पर Youtube Se Paise कब और कितने मिलते हैं?

Youtube se paise कब और कैसे मिलते हैं : यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म में से एक है। यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से ही नहीं बल्कि यूट्यूब के जरिए लोग अपना जीवन बदल रहे हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए हर दिन लाखों लोग यूट्यूब से जुड़ते जा रहे हैं।

आज के समय में यूट्यूब पैसा कमाने का जरिया बन चुका है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि यूट्यूब लोगों को पैसे कब देता है और कैसे देता है जैसे बहुत सारे सवाल लोगों के मन में उठ रहा है। अगर आपके मन में भी कोई सवाल है और जिसका जवाब आप ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट पोस्ट में मैं आपको यूट्यूब से जुड़ी बहुत सारी जानकारी देने वाला हूं कि YouTube Se Paise कब और कैसे मिलते हैं।

Youtube Se Paise कब और कैसे मिलते हैं?

हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि Youtube se paise कब और कैसे मिलते हैं इसलिए मैं सबसे पहले आपको इसी सवाल का जवाब देने वाला हूं।

अगर आप यूट्यूब में अपना एक चैनल बनाते हैं और उसमें अपना वीडियो डालना शुरू कर देते हैं तो YouTube Guideline के अनुसार जब तक आपके चैनल में 1000 Sunscriber और 4000 Watchtime पूरा नहीं होता है तब तक आप YouTube से पैसे नहीं कमा सकते हैं।

1000 Subscriber की बात करें तो आपको एक साल में 1000 Subscriber और 4000 Watchtime पूरा करना होता है। जब आप एक साल में 1000 Subscriber और 4000 Watchtime पूरा कर लेते हैं तब आपका चैनल Verify के लिए चला जाता है।

वेरिफाई में जाने के बाद आपके चैनल को देखा जाता है कि आप किस तरह का Content बना रहे हैं। यहां देखा जाता है कि आप कोई Copyright Content तो अपने चैनल में नहीं डाला है। यह सब पूरा होने के बाद आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलता है। Adsense Approval मिलने के बाद ही आप YouTube से पैसा कमा सकते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि Channel Verify होने में कुछ हफ्ते या फिर कुछ महीने तक का समय लग सकता है।

Also Read :

कितने Subscriber होने पर Youtube Se Paise मिलते हैं?

सब्सक्राइबर की बात करें तो जब आपके Channel में 1000 Subscriber एक साल में हो जाते हैं तब ही केवल आप Youtube se paise कमा सकते हैं। 1000 Subscriber पूरा होने के बाद आपके चैनल में Ad आने पर आपको उसका पैसा मिलता है लेकिन यह पैसा आपके Adsense Account में जमा होता है। Adsense Account में 100 डॉलर होने पर ही केवल आप पैसा निकल सकते हैं।

यूट्यूब 1000 Views पर कितने पैसे देती है?

हर कोई जानना चाहता है कि यूट्यूब 1000 व्यूज पर कितने पैसे देती है। यूट्यूब 1000 व्यूज के लिए CPC (Cost Per Click) के हिसाब से पैसे देती है। यह सभी देशों में अलग – अलग होती है। भारत की बात करें तो भारत में CPC काफी कम है इसलिए भारत में 1000 व्यूज में 1 से 2 डॉलर तक ही बन पाता है।

लेकिन वहीं US और UK की बात करें तो यहां 1000 व्यूज के 5 से 6 डॉलर आसानी से बन जाते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि 1000 व्यूज पर अलग – अलग देशों उनके CPC के अनुसार पैसे दिए जाते हैं।

यूट्यूब 1000 Subscriber पर कितने पैसे देती है?

अगर आप Youtube se paise कमाना चाहते हैं तो 1000 Subscriber और 4000 Watchtime पूरा करना होता है। अगर आपका चैनल 1000 Subscriber और 4000 Watchtime पूरा कर लेती है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। यूट्यूब Subscribe के लिए कोई भी पैसे नहीं देती है बल्कि वह व्यूज के हिसाब से आपको पैसे देती है।

YouTube Se Paise कैसे मिलते हैं?

जब आप अपने चैनल में 1000 Subscriber और 4000 Watchtime पूरा कर लेते हैं तब आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जब आपका Channel Monetize हो जाता है तब आपके Channel में आने वाले Ad का पैसा Youtube आपको देती है। जब आपके Adsense Account में 100 डॉलर हो जाते हैं तब ही केवल आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

1000 Subscriber और 4000 Watchtime पूरा होने पर क्या होता है?

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे पूरा कर लेते हैं तब आपका चैनल Review में चला जाता है। इसके बाद आप अपने चैनल को Monetize करने के लिए Eligible हो जाते हैं। इन सबके होने के बाद ही आप अपने YouTube Channel का Monetization ON कर सकते हैं। जब आपके चैनल का Monetization ON हो जाता है तब आपके चैनल में आनेवाले Ad का पैसा आपको दिया जाता है जो आपकी कमाई होती है। इस तरह से आप Youtube se paise कमा सकते हैं।

YouTube Se Paise कब मिलते हैं?

YouTube Se Paise : Google Adsense से हम Minimum 100 डॉलर ही निकाल सकते हैं। आप Adsense से 100 डॉलर से कम पैसे नहीं निकाल सकते हैं। जब आपके Adsense Account में 100 डॉलर हो जाते हैं तब ही आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते हैं तब यूट्यूब हर महीने के 21 तारीख को यूट्यूब के पैसे आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देता है। इसके लिए हमें कोई भी प्रक्रिया नहीं करनी होती है। इसके लिए आपको गूगल एडसेंस में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है।

एक Like के कितने रुपए मिलते हैं?

आपने अक्सर youTubers को वीडियो में बोलते हुए सुना होगा कि वीडियो पसंद आए तो Like कर दीजिए, Share कर दीजिए। पर क्या आपको पता है कि यूट्यूब एक Like के कितने रुपए देती है ?

अक्सर लोग यूट्यूब में लोगों के वीडियो को पसंद आने पर Like करते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि यूट्यूब एक लाइक के कितने रुपए देती है ? आपको जानकर हैरानी होगी क्योंकि YouTube वीडियो लाइक का पैसा नहीं देती है चाहे वीडियो में 1 Like हो या फिर 1 Million Like हो।

YouTube Se Paise कितने तरीके से कमा सकते हैं?

अगर आप यूट्यूब से अपनी कमाई दोगुनी करना चाहते हैं तो आप अन्य तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब उन तरीकों के बारे भी जानते हैं

1. Affiliate Marketing

अगर आपका यूट्यूब चैनल है और आप यूट्यूब के माध्यम से और भी अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो बहुत सारे ऐसे Affiliate Platform हैं जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने यूट्यूब वीडियो के Description में लगा सकते हैं और लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे लोगों को बताकर उन्हें खरीदने के लिए बोल सकते हैं। जब भी कोई आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

2. Brand / Product Promotion

बहुत सारे ऐसे कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराती हैं इसके लिए वो ऐसे यूट्यूब चैनल की तलाश करते हैं जिनके चैनल में अधिक व्यूज आते हैं। ऐसे में अगर आप उनके प्रोडक्ट्स को अपने वीडियो में Promote करते हैं तो कंपनी इसके लिए आपको भुगतान भी करती है। इस तरह से आप Product Promotion करके भी अच्छी खासी रकम हासिल कर सकते हैं।

3. Referral Program

PlayStore में बहुत सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जो आपको Referral के अच्छे पैसे देती है। आपको PlayStore से ऐसे ही Apps को ढूंढ निकालना है जो आपको रेफरल के पैसे देती है। आपको बस ऐसे Apps के बारे लोगों को इसकी जानकारी देनी है और लोगों को इससे जुड़ने के लिए कहना है।

आप वीडियो और Description में अपना Referral Code दे दीजिए। इसके बाद जो भी आपके Referral Code से किसी Apps में Join करता है तो आपको इसका कमीशन भी मिलता है। जितने अधिक लोग आपके Referral Code से Join करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

4. Videos

यूट्यूब से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको यह निर्णय लेना होता है कि आप किस टॉपिक के ऊपर काम करेंगे। आपको ऐसे टॉपिक का चुनाव करना होगा जिसपर आप अच्छी तरह से वीडियो बना सकते हैं। आपको सिर्फ एक ही टॉपिक के ऊपर काम करना होगा।

आप एक से अधिक टॉपिक के ऊपर वीडियो नहीं बना सकते हैं। अगर आप अच्छी तरह से वीडियो बनाते हैं लोगों को अच्छी जानकारी देते हैं और लोग आपके वीडियो को देखना और आपसे जुड़ना शुरू कर देते हैं तो आप वीडियो डालकर YouTube se paise काफी सारा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष :

आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि Youtube se paise कब और कैसे मिलते हैं, Youtube Se Paise कमाने के लिए कितने Subscriber और Watchtime चाहिए इसके साथ ही Youtube Se Paise कितने तरीके से कमाया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट पढ़कर आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आप इसे जुड़ी और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप मुझे नीचे Comment करें।

Follow
Exit mobile version