Site icon Sumit Minz

सीखो YouTube Channel में दूसरों की Video डालने का तरीका

YouTube Channel

क्या आप भी अपने YouTube Channel में दूसरों की Video डालते हैं जिस वजह से आपको बार-बार Copyright या Strike मिल जाता है? या फिर आप दूसरों की वीडियो अपने YouTube Channel में डालने की सोच रहे हैं? अगर ऐसा है तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किस प्रकार से आप दूसरों के Video का इस्तेमाल करके बिना किसी परेशानी के या फिर Copyright या Strike के अपना YouTube Channel Monetize कर सकते हैं।

किस Category के ऊपर YouTube Channel बनाएं?

अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप किस कैटेगरी के ऊपर काम करना चाहते हैं जिसे आपको पहले से निर्णय लेना है। आप अपने YouTube Channel पर हर दिन अलग-अलग Category के ऊपर वीडियो नहीं डाल कर सकते हैं आपको सिर्फ एक ही Category के ऊपर काम करना है। 

अगर आप बहुत कम समय में अपने YouTube Channel में Subscriber बढ़ाना चाहते हैं तो आप एक ऐसी कैटेगरी का चुनाव करें जो सबसे यूनिक हो और जिसके ऊपर अभी तक किसी ने भी वीडियो नहीं बनाया है। अगर आप इस तरह का वीडियो अपने YouTube Channel में डालते हैं तो आपका Channel बहुत ही कम समय में Grow हो जाएगा।

इसके लिए आप खुद का Original Content भी बना सकते हैं या फिर आप दूसरों के वीडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पर ध्यान रखें कि वह वीडियो काफी यूनिक हो।

क्या मैं अपने YouTube Channel में दूसरों के वीडियो का इस्तेमाल कर सकता हूं?

बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि मैं अपने YouTube Channel में दूसरों का वीडियो डाल सकता हूं अथवा नहीं। क्योंकि कई बार देखा गया है कि जो नए YouTubers होते हैं उनके पास कंटेंट नहीं होने की वजह से वे अपने YouTube Channel में दूसरों का वीडियो डालते हैं जिस वजह से उन्हें बार-बार कॉपीराइट या फिर स्ट्राइक मिल जाता है यहां तक कि उनका चैनल भी सस्पेंड कर दिया जाता है। 

अगर आप भी एक नए YouTubers हैं और आपको भी बार-बार कॉपीराइट या फिर स्ट्राइक मिल रहा है तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने YouTube Channel में दूसरों का वीडियो इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन दूसरों के  वीडियो का इस्तेमाल करने का भी एक तरीका होता है। अगर आप उस तरीके को नहीं जानेंगे तो आपको बार-बार कॉपीराइट या फिर स्ट्राइक मिलेगा। 

आपने यूट्यूब में तो देखा ही होगा कि लोग अपने चैनल में एक दूसरे की वीडियो का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह छोटा क्लिप ही क्यों ना हो। लेकिन उनका चैनल पूरी तरह से ठीक है और ना उन्हें कॉपीराइट मिलता है और ना ही स्ट्राइक मिलता है। आगे हम जानेंगे कि वह कौन सा तरीका है जिनका इस्तेमाल करके आप दूसरे लोगों का वीडियो अपने चैनल में डाल सकते हैं जिससे आपको ना ही कभी कॉपीराइट मिलेगा और ना ही कभी स्ट्राइक मिलेगा। आप बिल्कुल निश्चिंत होकर दूसरों की वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल में दूसरों का वीडियो डालने का सही तरीका क्या है?

अगर आप अपने YouTube Channel के लिए खुद का Original Content नहीं बना पा रहे हैं या फिर आप कैमरे के सामने आना नहीं चाहते हैं तो ऐसे में आप दूसरों के वीडियो का इस्तेमाल करके भी अपना YouTube Channel Monetize करा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है वीडियो की एडिटिंग करना। बिना Video Editing किए आप अपने YouTube Channel में दूसरों का वीडियो नहीं डाल सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपको कभी भी कॉपीराइट या स्ट्राइक मिल सकता है। जिस वजह से आपका चैनल कभी भी सस्पेंड कर दिया जाएगा।

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में दूसरों का वीडियो डालने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी है कि आप उस वीडियो की अच्छी तरह से एडिटिंग कर लें। आप चाहे तो उस वीडियो के ऊपर अपना वॉइस ओवर भी कर सकते हैं या फिर उस वीडियो में रिएक्शन वीडियो भी बना सकते हैं या फिर उस वीडियो पर खुद का चेहरा दिखा कर वॉइस ओवर भी कर सकते हैं जिसमें आप यह बता सकते हैं कि वीडियो में क्या हो रहा है।

आप पूरे वीडियो में वीडियो की स्टोरी बोलकर लोगों को बता सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें, अगर आप इस तरह का वीडियो बनाते हैं तो आप उस वीडियो का साउंड पूरी तरह से कम कर दें। 

आप चाहे तो वीडियो में इफेक्ट्स भी लगा सकते हैं, वीडियो की स्पीड को कम अथवा ज्यादा कर सकते हैं। इसके अलावा आप वीडियो के बीच-बीच में memes का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि वीडियो पूरी तरह से Original Content बन जाए। इस तरह से Video Editing करके और उसे अपने YouTube Channel में डालने पर आपको कभी भी कॉपीराइट या फिर स्ट्राइक नहीं मिलेगा।

क्या मैं वीडियो में Ai Voice का इस्तेमाल कर सकता हूं?

अगर आप दूसरों के वीडियो में खुद का Voice Over नहीं करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि उस वीडियो के ऊपर Ai Voice का इस्तेमाल करें तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। अगर आपको ठीक से बोलना नहीं आता है या फिर ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं या फिर आपकी आवाज अच्छी नहीं है और आपको लगता है कि Ai Voice का इस्तेमाल करने से वीडियो काफी प्रोफेशनल लगेगा तो ऐसे में आप Ai Voice का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो वीडियो में Ai Avatar का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट लोगों को बोलकर सुना सकता है।

क्या Ai Channel Monetize होते हैं?

आज के समय में यूट्यूब में Ai का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। बहुत सारे ऐसे चैनल भी हैं जो Ai Voice और Ai Avatar का इस्तेमाल करके अपना चैनल काफी अधिक ग्रो कर चुके हैं और बहुत ही कम समय में अपना सब्सक्राइबर भी बढ़ा चुके हैं। बहुत सारे ऐसे Ai चैनल भी हैं जो हर महीने कमाई करके भी दे रही है। 

निष्कर्ष :

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में दूसरों की वीडियो अपलोड करते हैं तो अपलोड करने से पहले आप उस वीडियो को काफी अच्छी तरह से एडिट कर लें जिससे कि आपको कभी भी कॉपीराइट या फिर स्ट्राइक न मिले और वह वीडियो पूरी तरह से Original Content बन जाए। वीडियो एडिट करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उस वीडियो में आपका कुछ वैल्यू ऐड होना जरूरी है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप किसी का भी वीडियो का इस्तेमाल अपने YouTube Channel में कर सकते हैं।

Also Read :

  1. Shorts Videos डालते समय ये गलती तो नहीं कर रहे, जल्दी देखो
  2. 1000 Views पर Youtube Se Paise कब और कितने मिलते हैं?
  3. Facebook ने लाया बड़ा Update, किया सभी क्राइटेरिया खत्म
  4. Design Crowd से Online Paise कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके

क्या दूसरों का वीडियो एडिट करके उसे अपने YouTube Channel में डालने पर क्या मुझे कॉपीराइट नहीं मिलेगा?

अगर आप सही तरीके से वीडियो एडिट करते हैं और उसमें अपना कुछ वैल्यू ऐड करते हैं तो आपको कभी भी कॉपीराइट या स्ट्राइक नहीं मिलेगा। इसके अलावा आप और एक काम कर सकते हैं। आप जिस किसी का भी वीडियो का इस्तेमाल करते हैं उसे अपने वीडियो के Description में Credit दे दें। यहां आप बता सकते हैं कि आपने वीडियो किस चैनल से लिया है।

क्या दूसरों का वीडियो इस्तेमाल करने पर मेरा चैनल Monetize होगा?

हां, आप दूसरों के वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन दूसरों का वीडियो अपने चैनल में डालने से पहले उसे अच्छी तरह से एडिट कर लें और उसमें अपना कुछ वैल्यू ऐड कर लें।

क्या Ai Generated Channel Monetize होते हैं?

अगर आप Ai Generated काफी यूनिक और अमेजिंग वीडियो बनाते हैं तो ऐसे चैनल बहुत ही आसानी से Monetize हो जाएंगे। बशर्तें आपको वीडियो में Voice का भी इस्तेमाल करना है। Image Generated Videos में सिर्फ Music Add करके वीडियो YouTube Channel में डालने पर वह चैनल कभी भी Monetize नहीं होगा।

क्या दूसरों के वीडियो में मैं अपना Face Add कर सकता हूं?

अगर आप ऐसा करते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे वीडियो Original Content बन जाएगा। अगर आप वीडियो में Face दिखाते हैं तो आप वीडियो के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं कि वीडियो में क्या हो रहा है।

Follow
Exit mobile version