Site icon Sumit Minz

Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा।

Blog par traffic lane ka tarika

आज मैं आपको कुछ ऐसे सरल तरीके बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने Website पर Social Traffic ला सकते हैं।

अक्सर देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं, जिनकी नई – नई वेबसाइट होती है उन्हें अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में बहुत मुश्किल होती है। उन्हें अपने ब्लॉग में Organic Traffic लाने में बहुत मुश्किल होती है। जैसा कि हम सभी को पता है कि जबतक हमारे ब्लॉग पर Organic Traffic नहीं आती है तबतक हमें Adsense का Approval भी नहीं मिलता है।

लेकिन जब हमारे ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तब ही हमारे ब्लॉग पर Ad आना शुरू होता है और इस Ad के माध्यम से ही हम पैसे कमाना शुरू करते हैं। लेकिन एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद भी अगर हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तो हम अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पाते हैं जिस कारण पैसे आने में बहुत वक्त लग जाता है।

हर व्यक्ति पैसे कमाने के लिए ही ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखता है। अगर ऐसे में उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक ना आए तो वह कभी भी सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएगा। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आने के कारण वे ब्लॉगिंग करना ही छोड़ देते हैं। ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर अगर कोई ट्रैफिक नहीं आता है तो उस ब्लॉग अथवा वेबसाइट का कोई भी महत्व नहीं रह जाता है।

अगर आप भी एक नए ब्लॉगर हैं और आपके भी ब्लॉग में ट्रैफिक बहुत ही कम आ रहा है तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग पर बहुत आसानी से ट्रैफिक ला सकते हैं।

Social Traffic kya hota hai ? What Is Social Traffic ?

PlayStore में बहुत से ऐसे Application मौजूद हैं जिनपर हम अपने ब्लॉग के पोस्ट को शेयर कर सकते हैं। जब हम अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए किसी एप्लीकेशन का सहारा लेते हैं अर्थात् जब हम अपने ब्लॉग के पोस्ट को अपने वेबसाइट के लिंक सहित किसी Social Media Platform में पोस्ट करते हैं और जब कोई व्यक्ति उस पोस्ट को पढ़ने के लिए जैसे ही उस पोस्ट को क्लिक करता है वो सीधे आपके वेबसाइट पर पहुंच जाता है। इस प्रकार से आपके वेबसाइट पर आए सभी ट्रैफिक को Social Traffic कहा जाता है।

अपने ब्लॉग पर Social Traffic कैसे लाएं ?

आज मैं आपको पांच ऐसे एप्लीकेशन के बारे बताने जा रहा हूं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग पर Social Traffic ला सकते हैं।

1. Facebook

अगर आप Facebook Users हैं तो आपको तो पता ही होगा कि आप कैसे अपने ब्लॉग के पोस्ट को फेसबुक में शेयर करके अपने ब्लॉग पर Social Traffic ला सकते हैं।

लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप फेसबुक की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। तो इसके लिए तो सबसे पहले आपका Facebook में अकाउंट होना चाहिए। अगर आपका फेसबुक में अकाउंट है तो आप अपना एक फेसबुक पेज बना सकते हैं। अगर आप अपने वेबसाइट को Promote करना चाहते हैं तो आपका जिस भी नाम का वेबसाइट है आपको उसी नाम से अपना फेसबुक पेज बनाना चाहिए।

अब आप जो भी कंटेंट अपने ब्लॉग पर डालते हैं आपको उस कंटेंट को फेसबुक पेज पर भी डालना होगा साथ ही आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को भी Add करना होगा। जिससे जो भी आपके कंटेंट को फेसबुक में पढ़ना चाहेगा वो आपके पोस्ट को जैसे ही क्लिक करेगा वो सीधे आपके वेबसाइट पर पहुंच जाएगा।

2. Pinterest

Pinterest सभी Creators के लिए काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, Youtube Channel को बहुत ही आसानी से प्रमोट कर सकते हैं। इतना ही नहीं नहीं आप Pinterest अपने प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट और Sell कर सकते हैं। Pinterest को अबतक 500 Million+ PlayStore से डाउनलोड किया जा चुका है। Pinterest में Daily लाखों एक्टिव यूजर्स हैं।

अगर आप Pinterest से अपने ब्लॉग में Social Traffic लाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Pinterest में अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपने जिस भी पोस्ट में ट्रैफिक लाना चाहते हैं आप उस पोस्ट को उस पोस्ट के url सहित Pinterest में शेयर कर सकते हैं। यहां आप अपने वेबसाइट के लिंक को भी शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो आप अपने सारे पोस्ट को भी यहां शेयर कर सकते हैं।

3. Koo

Koo एप्लीकेशन एक Micro Blogging Platform है। हर दिन यहां हजारों Visitors आते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये एप्लीकेशन ब्लॉगिंगक को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। आप अपने पोस्ट और अपने ब्लॉग को बहुत ही आसानी से यहां प्रमोट कर सकते हैं और यहां के ट्रैफिक को अपने वेबसाइट तक ला सकते हैं। बहुत सारे ब्लॉगर्स भी इसी तरह के अन्य applications का सहारा लेकर अपने वेबसाइट में हर दिन हजारों ट्रैफिक ला रहे हैं।

4. ShareChat

अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए ShareChat काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां हर दिन लाखों Visitors आते हैं। आप सभी को पता ही होगा कि यह एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। इस एप्लीकेशन को अबतक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। यहां बहुत सारे क्रिएटर्स हैं जो यहां काम कर रहे हैं और उनके videos में मिलियन में ट्रैफिक आती है।

जैसे – स्टेटस क्रिएटर्स, भक्ति क्रिएटर्स, कोट्स क्रिएटर्स, साहित्य क्रिएटर्स, इमोशंस स्टेटस क्रिएटर्स, रोमांटिक क्रिएटर्स, शुभकामनाएं क्रिएटर्स, फैशन क्रिएटर्स इसके अलावा यहां कॉमेडी मीम्स, कॉमेडी वीडियो, जोक्स, साथ ही बहुत सारी ज्ञान को बातें, खेल से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के अलावा और भी बहुत सारी चीजें यहां देखने के लिए मिलती हैं।

आप इस तरह के एप्लीकेशन का सहारा लेकर अपने ब्लॉग में हर दिन हजारों ट्रैफिक बहुत ही आसानी से ला सकते हैं।

5. Quora

Quora ऐप भी एक काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। यह एक नॉलेज प्लेटफॉर्म है। आप Quora में अपना अकाउंट बनाकर आप भी अच्छी – अच्छी जानकारियां लोगों से शेयर कर सकते हैं। चाहे आपका किसी भी कैटेगरी का ब्लॉग क्यों ना हो। बस आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप कोई पोस्ट Quora में शेयर करते हैं तो आपको इसके साथ अपने उस पोस्ट का लिंक भी शेयर करना है ताकि जब भी लोग आपके पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करेंगे वो सीधे आपके ब्लॉग में पहुंच जाएंगे।

आप इन सारे एप्लीकेशन के अलावा बहुत सारे ऐसे ही एप्लीकेशन आपको प्लेस्टोर में मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप भी हजारों में Social Traffic अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट में ला सकते हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Social Traffic क्या होता है और कैसे आप अपने नए ब्लॉग पर Social Traffic की सहायता से ट्रैफिक ला सकते हैं साथ ही हमने यह भी जाना कि Social Traffic लाने के लिए आप किस एप्लिकेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

Also Read

  1. Adsense Approval लेने के लिए कितना traffic चाहिए? अब 24 घंटे में Approval मिलेगा
  2. अपने सभी पोस्ट को गूगल के First Page में कैसे लाएं? जानें 1st Page में लाने की पूरी जानकारी हिंदी में
  3. ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा
Follow
Exit mobile version