अगर आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं या फिर आप Affiliate Marketing करने की सोच रहे हैं तो आपके website के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है Domain। आप किसी भी प्रकार का वेबसाइट ही क्यों ना बनाएं आपको एक डोमेन की जरूरत होती है और इसके लिए आपको डोमेन खरीदना पड़ता है। डोमेन आपके वेबसाइट की पहचान होती है। अगर आप ब्लॉगिंग में नए हैं और आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है जिस कारण आप Domain में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं।
ऐसे में आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन बचता है। एक तो आप ब्लॉगर में अपना वेबसाइट बना सकते हैं जोकि बिल्कुल फ्री है। यहां पर आपको डोमेन खरीदने की भी जरूरत नहीं होती है। यहां पर आपको ब्लॉगर की तरफ में मुफ्त में डोमेन मिल जाता है। इस प्रकार से आप बिल्कुल फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते हैं। दूसरा जो ऑप्शन है वो है WordPress. WordPress के बारे अगर आपको थोड़ा बहुत भी जानकारी है तो आप जानते होंगे कि wordPress में Professional Websites बनाया जाता है।
अधिकतर वेबसाइट वर्डप्रेस में ही बनाया जाता है। यहां पर आपको अपना वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन की भी जरूरत होती है। पर क्या आप जानते हैं कि आप wordpress में फ्री वेबसाइट भी बना सकते हैं। यहां पर आपको ब्लॉगर की तरह ही फ्री में एक डोमेन दिया जाता है और आप बिल्कुल फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता है।
पर क्या आप जानते हैं कि अगर आप ब्लॉगर में या फिर वर्डप्रेस में फ्री वेबसाइट बनाते हैं और यहां पर आपको जो फ्री डोमेन दिया जाता है वो देखने में बिल्कुल भी प्रोफेशनल नहीं लगता है। अगर आप ब्लॉगर में अपना वेबसाइट बनाते हैं तो यहां पर आपका web address कुछ इस प्रकार का होगा – example.blogger.com . वहीं अगर आप वर्डप्रेस में फ्री वेबसाइट बनाते हैं तो यहां पर आपका web address कुछ इस प्रकार का होगा – example.wordpress.com .
लेकिन मैं आपको एक ऐसे sites के बारे बताने जा रहा हूं जो आपको बिलकुल फ्री में, वो भी एक साल के लिए Domain देती है। आपको डोमेन के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और आपका डोमेन देखने में भी प्रोफेशनल लगेगा। इस प्रकार से आप बिल्कुल फ्री में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं।
हर ब्लॉगर या फिर जिसकी किसी भी प्रकार की वेबसाइट है वो सबसे पॉपुलर डोमेन ही खरीदता है जैसे .com । .com काफी पॉपुलर डोमेन है जिसकी पूरी दुनिया में काफी demand है। इसी प्रकार के और भी काफी सारे अच्छे डोमेन भी आपको मिल जाएंगे। लेकिन इन सबके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। लेकिन मैं आपको एक ऐसे डोमेन के बारे बताने वाला हूं जो आप बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं और इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और ये डोमेन ब्लॉगर या wordpress की तरह नहीं है।
फ्री में Domain कैसे प्राप्त करें ?
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि वो कौन सा Domain है। तो दोस्तों वो डोमेन .me है। आपको लग रहा होगा कि ये .me Domain free डोमेन है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। ये डोमेन बिल्कुल भी फ्री नहीं है। .me Domain GoDaddy या फिर किसी अन्य website से आप अगर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको एक साल के लिए 539 रुपए चुकाने होते हैं और फिर एक साल के बाद आपको इसके लिए 1609 रुपए चुकाने होंगे।
अगर आपने पहले कभी डोमेन खरीदा है तो आपको पता तो होगा कि GoDaddy एक काफी पॉपुलर साइट्स है जहां पर लोग अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदने आते हैं।
अगर आप अपने ब्लॉग या फिर अपने websites के लिए .me Domain लेना चाहते हैं तो आप Namecheap Education Program website से बहुत ही आसानी से और बिल्कुल फ्री में .me Domain ले सकते हैं। ये वेबसाइट पूरी दुनिया के सभी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को बिलकुल फ्री में एक साल के लिए डोमेन और वेबसाइट देती है। आप यहां से बिलकुल फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं और आप ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए बिल्कुल फ्री में डोमेन ले सकते हैं। जिसपर काम करके आप भी पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे भी देने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। अगर आप ब्लॉग से संबंधित और भी कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो मुझे कॉमेंट जरूर करें।
Also Read
- Adsense Approval लेने के लिए कितना traffic चाहिए? अब 24 घंटे में Approval मिलेगा
- ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा