Site icon Sumit Minz

Domain क्या है? 2024 में Domain क्यों जरूरी है? आइए जानते हैं हिंदी में

आपने Domain का नाम कभी ना कभी तो जरूर सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं Domain क्या है? जब भी कोई व्यक्ति blogging की दुनिया में कदम रखता है चाहे वो blogger के रूप में  हो अथवा web developer के रूप में, तो उन्हें भी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है कि आखिर domain क्या होता है और उसका क्या महत्व है। अगर आपको भी डोमेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चलिए जानते हैं कि Domain क्या है और उसका क्या महत्व है।

डोमेन क्या है?

डोमेन वेबसाइट का वह नाम होता है जिसे इंटरनेट की दुनिया में उसके नाम से उस website को पहचाना जाता है। जैसे हर व्यक्ति का अपना नाम होता है और उस नाम से ही उस व्यक्ति की पहचान होती है ठीक उसी प्रकार हर वेबसाइट का अपना नाम होता है और उस नाम से ही हर website को पहचाना जाता है।

आपने Google, Facebook का नाम तो जरूर सुना होगा। ये भी एक डोमेन है। अगर इनका नाम ही नहीं होता तो इनको पहचानना काफी मुश्किल हो जाता, लेकिन डोमेन की वजह से हम गूगल, फेसबुक का नाम सुनते ही इसे पहचान लेते हैं। ठीक इसी प्रकार हर वेबसाइट का अपना – अपना नाम होता है और उस नाम की वजह से हम उस वेबसाइट को बहुत आसानी से जान पाते हैं।

किसी भी वेबसाइट के लिए डोमेन जरूरी क्यों होता है?

जैसे बिना नाम के किसी व्यक्ति को खोज पाना या फिर उस तक पहुंच पाना जितना मुश्किल होता है ठीक वैसे ही डोमेन नेम के बिना किसी भी वेबसाइट को खोज पाना या फिर उस तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल होता है। वहीं अगर हर वेबसाइट का अपना नाम होगा तो हम उस तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। इसलिए हर वेबसाइट के लिए डोमेन नेम का होना बहुत ही जरूरी है।

इसके साथ ही आपको और एक बात जानना बहुत ही जरूरी है। आपने किसी भी वेबसाइट का एड्रेस तो जरूर देखा होगा। उदहारण के लिए – अगर आपको गूगल में जाना होता है या फिर youtube में, तो इसके लिए आपको सर्च बार में www.google.com या फिर www.youtube.com लिखना होता है। पर क्या आप जानते हैं कि ये वास्तव में गूगल और यूट्यूब का एड्रेस ऐसा नहीं है।

असल में इंटरनेट में जितने भी वेबसाइट हैं उनका address numerical form में होता है जिसे IP Address के नाम से भी जाना जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि IP Address कैसा होता है?  146.109.92.051 . क्या आप जानते हैं कि ये क्या नंबर है? अगर नहीं तो चलिए मैं बता देता हूं कि ये क्या नंबर है। दरअसल ये IP Address है। हर वेबसाइट का अपना IP Address होता है।

जैसा कि हम जानते हैं कि इंटरनेट में करोड़ों वेबसाइट्स हैं और इनमें से भले ही हम कुछ websites का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर Domain Name की जगह हमें IP Address का इस्तेमाल करना पड़े तो शायद हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए website के address को numerical form से बदलकर alphabetic form में कर दिया जाता है ताकि हमें वेबसाइट के एड्रेस को आसानी से याद किया जा सके।

इसलिए वेबसाइट के address को सरल बनाने के लिए Domain की जरूरत होती है और Domain की वजह से हमें किसी भी वेबसाइट के address को याद रखना काफी आसान हो जाता है। इतना ही नहीं domain की वजह से हम किसी भी वेबसाइट तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।

Domain का क्या महत्व है?

किसी भी वेबसाइट के लिए उसका domain काफी महत्व रखता है। Domain की वजह से हम किसी भी वेबसाइट पर काफी आसानी से पहुंच पाते हैं इतना ही नहीं हर वेबसाइट की पहचान उसके Domain से ही होती है। Domain की वजह से हम किसी भी वेबसाइट का नाम काफी जल्दी याद भी कर पाते हैं।

इसके अलावा छोटा और सरल नाम का डोमेन आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में काफी मदद करता है क्योंकि जब कोई आपके वेबसाइट पर आता है और जब उसे आपका content पसंद आता है तो उसे आपका छोटा और सरल नाम का डोमेन काफी जल्दी याद हो जाता है। इस तरह से वो कभी भी बहुत आसानी से आपके वेबसाइट तक पहुंच सकता है।

वहीं अगर आपका डोमेन ज्यादा लंबा है तो इसे याद करने में भी लोगों को काफी मुश्किल होता है और इससे आपके वेबसाइट में भी ट्रैफिक ज्यादा नहीं पहुंच पाता है।

Domain खरीदने के लिए सबसे सुरक्षित Sites

अगर आप अपने ब्लॉग या फिर अपने websites के लिए डोमेन खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे sites के बारे बताने जा रहा हूं जहां से आप निश्चिंत होकर अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए डोमेन खरीद सकते हैं। ये साइट्स काफी पॉपुलर साइट्स है और अधिकतर लोग अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए इस साइट्स से डोमेन खरीदते हैं।

इस साइट्स में आपको काफी अच्छे दामों में डोमेन मिल जाते हैं साथ ही ये साइट्स बहुत ही सुरक्षित है। तो चलिए जानते हैं कि वो दो वेबसाइट्स कौन से हैं जहां से आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट्स के लिए डोमेन रजिस्टर्ड कर सकते हैं –

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस पोस्ट को पढ़कर आपको मालूम हो ही गया होगा कि Domain क्या है और यह किसी भी वेबसाइट के लिए इतना जरूरी क्यों होता है। अगर आप इससे जुड़ी और कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरुर करें।

Also Read

  1. Create Free Website : WordPress में मोबाइल से सिर्फ 5 मिनट में Free Blog कैसे बनाएं?
  2. क्या 10 से भी कम Post में Adsense Approval मिल सकता है?
Follow
Exit mobile version