Site icon Sumit Minz

Vivo T4x 5G Smartphone 6500mAh के साथ बेहद कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानें कब से खरीद पाएंगे 

Vivo T4x 5G Smartphone

Vivo T4x 5G : Smartphone की दुनिया में वीवो ने एक अलग ही पहचान बना ली है। अपने सभी स्मार्टफोन में वीवो कुछ ना कुछ नए फीचर्स को जोड़ते ही रहते हैं जिस वजह से Smartphone की दुनिया में वीवो की एक अलग ही पहचान बन चुकी है। इसका रिजल्ट आप Vivo T4x 5G में देख ही सकते हैं जोकि Budget Smartphone होने के बाद भी इसमें काफी सारे शानदार बैटरी के साथ Amazing Features भी दिए गए हैं। आइए इस पोस्ट में आगे जानते हैं कि Vivo T4x 5G में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी होने वाली है।

Vivo T4x 5G Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन में Lithium Ion Battery का इस्तेमाल किया गया है जो 6500mAh का काफी बड़ा बैटरी है जोकि Fast Charging को सपोर्ट करती है। इसमें 44W का Fast Charging Support दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को बहुत ही कम समय में Full Charge कर देती है। जिससे आप लंबे समय तक मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं। 

Also Read : Honda NX200 Adventure Bike Launch – जानें कीमत और फीचर्स

Vivo T4x 5G Smartphone Camera

इस स्मार्टफोन में 50MP + 2MP का दो Rear Camera दिया गया है। वहीं 8MP का एक Front Camera दिया गया है जोकि Ai से लैस है। जिससे यह सभी फोटो को बेहतर क्वालिटी और High Resolution के साथ लेने में मदद करता है। इतना ही नहीं इसमें Ai Eraser, Ai Photo Enhance जैसे और भी Ai Features इस स्मार्टफोन में मिल जाते हैं। जो आपके फोटो को और भी प्रीमियम बनाने में मदद करती है।

साथ ही इसमें Super Night Mode का भी फीचर दिया गया है जिससे अब बिना परेशानी के कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो ले सकते हैं। 

Vivo T4x 5G Smartphone Display 

अगर इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की बात करें तो इसमें 17.07 Cm (6.72 inch) का स्क्रीन दिया गया है। साथ ही इसमें 2408 X 1080 Pixels का Resolution Support मिलता है। इसमें 1050 nits High Brightness Display का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब यह है कि आप बिना किसी परेशानी के आउटडोर में भी इस स्मार्टफोन का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साथ ही इसमें 120Hz  का Refresh Rate दिया गया है जिससे इसकी स्क्रीन काफी Smoothly Work करती है। जिससे इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान हो जाता है। वहीं अगर आप इसे गेमिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक बेहतर अनुभव मिलने वाली है। 

Also Read : Zangi App क्या है? इसके ये 5 फीचर्स जानकर हो जाओगे हैरान

Vivo T4x 5G Smartphone Processor

इस स्मार्टफोन में Android 15 का Operating System दिया गया है। साथ ही इसमें Mediatek Processor का इस्तेमाल किया गया है जिसमें Dimensity 7300 5G का प्रोसेसर मिलता है।

Vivo T4x 5G Smartphone Storage

इस स्मार्टफोन को 6 जीबी और 8 जीबी RAM के साथ लॉन्च किया किया गया है। जिसकी कीमत RAM के अनुसार अलग-अलग होनेवाली है।

Vivo T4x 5G Smartphone के कुछ अतिरिक्त फीचर्स :

Vivo T4x 5G Smartphone 5G Support के साथ आता है जिसमें  Dual Sim का Support दिया गया है। साथ ही इसे Quad Curved Design के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसे Shock Resistance बनाया गया है जिससे गिरने पर भी यह जल्दी टूटने वाला नहीं है। 

अगर आप गेमिंग लवर हैं तो आपको इसमें एक नया फीचर दिया है जो है 4D Gaming Vibration. अब आपको गेमिंग के दौरान वाइब्रेशन का भी एहसास होनेवाला है जोकि गेमिंग के एहसास को और भी शानदार बनाने वाली है। 

अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो Vivo T4x 5G Smartphone को दो रंगों में उतारा गया है। 

Vivo T4x 5G Smartphone Price :

Vivo T4x 5G Price की बात करें तो इसे ₹15,000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप Under 15,000 Smartphone की तलाश में हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। 

Also Read : कैसे चलाएं एक ही WhatsApp पर 2 नंबर? फॉलो करो ये स्टेप्स

Vivo T4x 5G Smartphone कैसे खरीदें :

Vivo T4x 5G Smartphone जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसे आप फ्लिपकार्ट से 12 मार्च से खरीद सकते हैं। 

निष्कर्ष :

Vivo T4x 5G Smartphone एक बजट वाला स्मार्टफोन है जिसे ₹15000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें काफी सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे काफी Premium Smartphone बनाती है। साथ ही इसमें काफी सारे Ai Features का भी इस्तेमाल किया गया है। जो किसी भी फोटो को एक प्रोफेशनल फोटो में बदलती है। यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

Vivo T4x 5G Smartphone को कब से खरीदा जा सकता है?

12 मार्च से यह स्मार्टफोन ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसे आप खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन को कितने रंगों में लॉन्च किया गया है?

इसे दो रंगों में उतारा गया है :
1. Marine Blue
2. Pronto Purple

Vivo T4x 5G Smartphone की कीमत कितनी है?

इस स्मार्टफोन को आप ₹15,000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन अलग-अलग RAM पर इसकी कीमत भी कम-ज्यादा हो सकती है।

Follow
Exit mobile version