अगर आप शहर में रहते हैं और आप कुछ अलग तरह का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसे कम लागत से शुरू किया जा सके, तो टिफिन सर्विस Business काफी बढ़िया Business है। इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है बशर्तें उसे खाना बनाना आना चाहिए।
अगर हम अपने शहर या आसपास के मोहल्ले देखते हैं जहां बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो पढ़ाई करने या फिर नौकरी की वजह से अपने घर से दूर किसी दूसरी जगह रहकर पढ़ाई अथवा नौकरी करते हैं और आज के समय में हर शहर में ऐसा देखना आम बात है। अगर आप टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से विद्यार्थियों तथा नौकरी करने वालों को आसानी से टारगेट कर सकते हैं।
Tiffin Service Business क्या है?
Tiffin Service Business एक ऐसा Business है जिसमें लोगों को हर दिन ताजा और घर जैसा भोजन डिलीवर किया जाता है। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई और नौकरी करते हैं जिस वजह से उनके पास खाना बनाने का समय नहीं होता है। इस Business का मुख्य उद्देश्य लोगों को ताजा, पौष्टिक और संतुलित भोजन लोगों को देना होता है।
Tiffin Service Business शुरू कैसे करें?
अगर आप Tiffin Service Business शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको सोमवार से लेकर रविवार, हर दिन के लिए अलग-अलग मेन्यू (Menu) तैयार करना होगा। आप अपने लिस्ट में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों समय का लिस्ट तैयार कर सकते हैं।
इसके बाद आपको कुछ जरूरी सामान जैसे टिफिन, मेन्यू (Menu) के अनुसार भोजन बनाने के लिए सामानों का प्रबंध करना होगा।
इसके बाद वैसे विद्यार्थियों और नौकरी करने वालों को ढूंढना होगा जो पढ़ाई करने या नौकरी करने के लिए आपके शहर आए हैं। उसके बाद आप अपने Tiffin Service Business के बारे में बता सकते हैं। अगर कोई आपसे भोजन लेने के लिए तैयार हो जाता है और आप उन्हें अच्छी सर्विस के साथ-साथ अच्छा भोजन देते हैं तो इसका काफी अधिक चांस है कि वह इसके बारे में अपने दोस्तों को भी जानकारी देगा। इस तरह से धीरे-धीरे आपके कस्टमर बढ़ने लगेंगे।
Tiffin Service Business कितने Customers होने पर शुरू किया जा सकता है?
अगर आपको 5 से 10 कस्टमर भी मिल जाते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस काम को शुरू कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कम कस्टमर से Business शुरू करने पर बिजनेस शुरू करने की लागत भी कम आएगी। जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ने लगेगी, वैसे-वैसे आप और लोगों को भी अपने इस टिफिन सर्विस के बारे में बता सकते हैं।
Tiffin Service Business शुरू करने के फायदे क्या हैं?
Tiffin Service Business शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इस काम को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा कम पढ़े-लिखे भी इस काम को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए ना कोई डिग्री चाहिए ना ही कोई परीक्षा पास करना है। इस Business में Competition भी काफी कम है।
Tiffin Service Business में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप Tiffin Service Business शुरू करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की काफी ज्यादा आवश्यकता है –
1. साफ-सफाई – सबसे पहले तो आपको साफ-सफाई का काफी ध्यान रखना होगा। अगर आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो कोई भी आपसे Tiffin Service लेना पसंद नहीं करेगा।
2. समय – आपको समय पर Tiffin Service अपने Customer’s को देनी होगी।
3. स्वाद – सबसे जरूरी है भोजन का स्वाद। आपको भोजन के स्वाद के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। क्योंकि तब ही केवल लोग आपसे Tiffin Service लेंगे जब आपके भोजन का स्वाद काफी अच्छा रहेगा।
4. पैकेजिंग – Tiffin Service में पैकेजिंग का काफी अहम रोल होता है। अगर आप सही तरीके से भोजन पैकेजिंग नहीं करते हैं जिस वजह से गंदी टिफिन Customer’s तक पहुंचती है तो ऐसे में Customer’s पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
5. कीमत – भोजन का स्वाद के अलावा आपको इसकी कीमत भी सही रखनी होगी जिससे कि कोई भी आसानी से टिफिन सर्विस ले सके। अगर, आप अधिक दामों में अपनी सर्विस देंगे तो ज्यादातर लोग आपसे सर्विस लेना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए इस बिजनेस में कीमत भी सबसे महत्वपूर्ण है।
निष्कर्ष :
Tiffin Service Business एक ऐसा Business है जिसे शुरू करने की लागत बहुत कम होती है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होती है और इसे कम पढ़े-लिखे लोग भी शुरू कर सकते हैं और इसे अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है। यह पूरी तरह से Low Investment Business Idea है। जिससे महीने की काफी अच्छी कमाई होने लगती है।
Also Read :
- T Shirt Printing Business करें कम निवेश में शुरू और कमाएं भारी मुनाफा
- T Shirt Selling Business से लाखों रुपए कमाने के ये हैं एक्सपर्ट्स के आज़माए हुए तरीके
- घर बैठे US Dollar में Online Paise कमाओ सिर्फ मोबाइल से यह काम करो
क्या Tiffin Service सिर्फ एक समय के लिए होती है?
नहीं, Tiffin Service में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों समय का भोजन दिया जाता है।
क्या मैं अपनी पसंद के हिसाब से खाना बना सकता हूं?
हां, अधिकतर Tiffin Service ग्राहकों को सिर्फ Veg, Non Veg के विकल्प देते हैं। आप अपनी मेन्यू के हिसाब से भोजन तैयार कर सकते हैं।
क्या टिफिन सर्विस में हेल्दी और संतुलित भोजन मिलता है?
हां, Tiffin Service में आमतौर पर घर जैसा हेल्दी और संतुलित भोजन की सर्विस दी जाती है।