Site icon Sumit Minz

Ai Coloring Book का बिजनेस Amazon पर बिना पैसे करो शुरू

Ai Coloring Book

आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन काम करके Online Paise कमाना चाहते हैं। ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको अपने मनपसंद का हर काम आसानी से मिल जाता है आप जिस भी प्रकार का काम करना चाहते हैं वह काम आप ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं चाहे Part Time Job की बात हो अथवा Full Time Job की या फिर कोई अन्य Online Work की। 

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप Ai Coloring Book का बिजनेस बिना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं जहां आप Ai Coloring Book Sell करके हर महीने हजारों डॉलर बहुत आसानी से कमा सकते हैं। जहां आपको ना Books Print कराने की जरूरत है और ना ही Shipping करने की। आइए जानते हैं इस No Investment Business Idea के और भी खास चीजों के बारे।

Ai Coloring Book क्या है?

Coloring Book का नाम सुनकर आपको समझ में तो आ ही गया होगा कि यह एक Coloring Book है। जिसे आप बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए Coloring Book बना सकते हैं। यह एक ऐसी बुक है जिसमें भाषा का कोई भी महत्व नहीं है। इस तरह के Coloring Books को किसी भी देश के लोग खरीद सकते हैं। 

Images तैयार कैसे करें?

अगर आपको इमेज तैयार करने में परेशानी हो रही है या फिर आपको इमेज बनाना नहीं आता है तो आप Chat GPT के माध्यम से Images बनाने के लिए Prompts Generate करके Ai के माध्यम से इमेज बनाकर उसका PDF Book तैयार कर सकते हैं। 

Ai Coloring Book का बिजनेस शुरू कैसे करें?

अगर आप Ai Coloring Books का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Amazon KDP पर अपना अकाउंट बनाना होगा। Amazon KDP एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको हर प्रकार के किताबों को  बिल्कुल फ्री में बेचने की सुविधा देता है। आप हर प्रकार की किताबों को बिल्कुल मुफ्त में पब्लिश कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको PDF के रूप में अपनी किताबों को Amazon KDP में अकाउंट बनाने के बाद डालना होता है। यहां आप खुद की किताबों की कीमत खुद ही निर्धारित कर सकते हैं। जब भी कोई ऑर्डर आता है तो Amazon खुद किताब को Print कराकर खुद ही Customer’s के पास भेज देता है। आपको इसमें कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है सारा काम Amazon खुद करता है। इसमें Amazon हर बिक्री पर कुछ कमीशन रखता है। 

Ai Coloring Books आप Ai के माध्यम से बनाकर उसे Amazon KDP के द्वारा पूरी दुनिया में बेच सकते हैं। Coloring Books के अलावा आप कोई भी Books Ai के माध्यम से बनाकर उसे भी Amazon KDP के माध्यम से बेच सकते हैं। 

Amazon KDP क्या है?

Amazon KDP (Kindle Direct Publishing) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लेखकों को अपनी किताबों को सीधे Amazon Platform पर प्रकाशित करने और बेचने की सुविधा देती है। जहां आपके द्वारा तैयार की गई किताबों को इस प्लेटफार्म के माध्यम से दुनियाभर के पाठकों को उपलब्ध कराई जाती है।

Amazon KDP के फायदे क्या हैं?

Amazon KDP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप Amazon KDP के माध्यम से बिल्कुल मुफ्त में अपना बुक Publish कर उसे पूरी दुनिया में बेच कर सकते हैं जहां आप खुद ही अपने सभी किताबों की कीमत निर्धारित कर सकते हैं। Amazon KDP एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपकी किताबों को पूरी दुनिया में बिक्री करने की सुविधा देती है क्योंकि Amazon KDP की सर्विस पूरी दुनिया में फैली हुई है। 

इसके अलावा आपको Books Print करने और Books को Customer’s तक पहुंचाने का सारा काम Amazon करता है इसमें आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है। इसका और एक फायदा यह है कि आप Book Selling Business बिल्कुल मुफ्त में शुरू कर सकते हैं जहां आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। 

Ai Coloring Book Selling Business कौन-कौन शुरू कर सकता है?

Ai Coloring Book Selling Business की बात करें तो इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है। अगर आप विद्यार्थी हैं, जॉब करते हैं, हाउसवाइफ हैं, कम पढ़े-लिखे हैं तब भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको इमेज बनाने का शौक है तो आप अलग-अलग प्रकार का  Images बनाकर एक बुक तैयार करके Amazon KDP के माध्यम से बेचकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Also Read :

  1. 2025 में करो Part Time Job महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए
  2. 10 Business जिसे बिना Invest घर से करो शुरू और कमाओ लाखों
  3. T Shirt Printing Business करें शुरू और कमाएं भारी मुनाफा

क्या मैं Amazon KDP में बिल्कुल फ्री में Books Sell कर सकता हूं?

हां, Amazon KDP बिल्कुल फ्री में किताबों को दुनियाभर के पाठकों तक पहुंचाने की सुविधा देती है।

क्या मैं Coloring Books के अलावा कोई भी अन्य प्रकार का बुक Amazon KDP के माध्यम से बेच सकता हूं?

हां, आप Amazon KDP के माध्यम से सभी प्रकार के किताबों को दुनियाभर के पाठकों को बेच सकते हैं।

क्या मैं Ai Generated Images का इस्तेमाल करके Coloring Books तैयार कर सकता हूं?

हां, आप ऐसा कर सकते हैं।

Follow
Exit mobile version