Site icon Sumit Minz

Redmi ने पावरफुल बैटरी के साथ उतारा अपना नया टैबलेट Redmi Pad Pro 5G

Redmi

एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब हाल ही में Redmi ने अपना एक नया टैबलेट Redmi Pad Pro 5G को लॉन्च किया है अब इसकी ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो चुकी है। Redmi ने अपने इस Tablet में काफी बड़ा बैटरी दिया है इससे आप लंबे समय तक टेंशन फ्री होकर एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकते हैं।

इस टैबलेट में काफी बड़ा 12.1 इंच स्क्रीन के साथ यह आपको मूवी या गेमिंग खेलने के लिए काफी शानदार अनुभव देने वाली है। आपको बता दें कि यह टैबलेट 5G को भी सपोर्ट करती है जो आपको Fast Internet Speed Connection देती है मतलब आपको वीडियो लोडिंग होने जैसी समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। Redmi ने अपने इस टैबलेट को खासकर एंटरटेनमेंट यूजर्स को ध्यान में रखकर ही बनाया है जिसमें बहुत सारे शानदार फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Redmi Pad Pro 5G Price

Redmi ने इस टैबलेट को तीन रंगों में लॉन्च किया है Graphite Grey, Mist Blue और Quick Silver. अगर इस टैबलेट की कीमत की बात करें तो इसका Price ₹26,999 रखा गया है लेकिन आप इसे ऑनलाइन में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके इस टैबलेट में और भी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

Redmi Pad Pro 5G Full Specifications

RAM / Storage

रेडमी ने अपने इस टैबलेट को 6 GB और 8 जीबी RAM के साथ उतारा है जिसकी स्टोरेज क्रमश: 128 जीबी और 256 जीबी है। साथ ही इसमें Memory Card Slot का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप अपने स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हैं।

Connectivity

यह एक 5G टैबलेट है। इसका मतलब यह नहीं कि आप सिर्फ 5G Sim का ही इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि आप 5G WiFi को भी अपने इस टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें दो सिम कार्ड लगाया जा सकता है।

Camera

Redmi के इस टैबलेट में 8 MP का एक रियर कैमरा दिया गया है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो कि आपके वीडियो कॉलिंग के लिए काफी अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल करने की सुविधा देती है।

Battery

Redmi Pad Pro 5G Tablet में 10,000mAh का बैटरी दिया गया है जो आपको लंबे समय तक एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए शानदार अनुभव देती है। इस टैबलेट में Lithium Ion का बैटरी दिया गया है, वहीं इसमें 50 घंटे का टॉकटाइम मिलता है मतलब आप इस टैबलेट से 50 घंटे तक कॉलिंग का अनुभव मिलता है। इसका मतलब आप बैटरी के जल्दी खत्म होने की समस्या से बिल्कुल फ्री हैं।

Processor

इस टैबलेट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है वहीं इसमें Android 14 Operating System मिलता है। इसमें 120 Hz का Refresh Rate दिया गया है जो इस टैबलेट को काफी स्मूथ बना देता है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना सारा काम यह तक कि गेमिंग, एंटरटेनमेंट में भी यह आपको बहुत Pro Level का एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

Triple Eye-Care Technology

यह एक ऐसा फीचर है जो आपकी आंखों को सुरक्षा प्रदान करती है। यह फीचर स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट तथा DC dimming को ब्लॉक करके आंखों को सुरक्षा प्रदान करती है जिससे आप अपनी आंखों पर ज्यादा दबाव डाले बिना लंबे समय तक स्क्रीन पर समय बिता सकते हैं।

आइए जानते हैं इस Redmi Pad Pro 5G के और भी कुछ खास फीचर्स के बारे

Redmi Pad Pro 5GSpecification
Storage
RAM6 GB, 8 GB
ROM128 GB, 256 GB
Operating System Android 14
Screen 30.73 Cm (12.1 inch) Quad HD Display
Processor Snapdragon 7s Gen 2
Connectivity WiFi + 5G
Display Resolution 2560 X 1600 Pixels
Sim Type Dual Sim
Battery 10000mAh
Talk Time 50 Hr
Memory Card Slot Yes
Price₹26,999

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Redmi Pad Pro 5G Tablet के बहुत ही खास फीचर्स के बारे जाना जो इस टैबलेट को अन्य टैबलेट से बिल्कुल अलग बनाती है और इसका एक्सपीरियंस भी काफी जबरदस्त है। इसके उन सारे फीचर्स को हमने जाना जो काफी अहम होता है सभी गैजेट्स के लिए। साथ ही हमने इस टैबलेट के Price को भी जाना जोकि बिल्कुल बजट में है।

Also Read

  1. Oppo K12x 5G भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार। जानें इसके लॉन्च तारीख और कीमत
  2. जानें फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स और कीमत

FAQs

Redmi Pad Pro 5G की कीमत कितनी है?

Redmi Pad Pro 5G ₹26,999 है। लेकिन ऑनलाइन खरीदने पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है। अगर आप इसमें और भी ज्यादा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

Redmi Pad Pro 5G Support करता है?

हां, यह एक 5G Tablet है इतना ही नहीं आप 5G WiFi से भी इस Redmi Pad Pro 5G को Connect कर सकते हैं।

Redmi Pad Pro 5G में कितने mAh की बैटरी है?

Redmi Pad Pro 5G में 10000mAh का बैटरी दिया गया है।

क्या Redmi Pad Pro 5G Waterproof Tablet है?

नहीं, इसमें Water Resistance Protection नहीं दिया गया है।

क्या यह Video Calling Feature Support करता है?

हां, आप Redmi Pad Pro 5G से HD Quality में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

Follow
Exit mobile version