Site icon Sumit Minz

Affiliate मार्केटिंग क्या है? 2024 में Affiliate मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं?

Affiliate marketing se paisa kaise kamaye

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है जैसे बहुत सारे सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे। इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां आपको देने वाला हूं जिससे आपके मन में एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी जो भी सवाल अथवा संदेह है वो दूर हो सके।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग / e – commerce का ट्रेंड काफी तेजी से फैल रहा है इसलिए बहुत सारे लोग ऑनलाइन व्यापार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने आज तक एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तक नहीं सुना है और जिन्होंने सुना भी है तो उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

Affiliate क्या है? / Affiliate किसे कहते हैं?

जब कोई व्यक्ति किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ता है और फिर जुड़ने के बाद वह प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेचने में कंपनी की मदद करता है और प्रोडक्ट बेचने के लिए वह किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, टेलीग्राम, यूट्यूब या किसी वेबसाइट या फिर पर्सनल ब्लॉग का सहारा लेते हैं वैसे लोगों (व्यक्तियों) को एफिलिएट कहा जाता है।


यह भी जानें


Affiliate Marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बिना पैसा लगाए शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप घर बैठे दुनिया के किसी भी देशों में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Website की जरूरत होती है। दरअसल, एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा कार्य है जिसमें हमें कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिंक को अपनी वेबसाइट में अथवा ब्लॉग में लगाना होता है।

जब कोई व्यक्ति हमारे इस दिए गए लिंक से कोई प्रोडक्ट्स खरीदना है तो उसके बदले कंपनी हमें कुछ कमीशन देती है। जिसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। भारत में सबसे पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग साइट Amazon है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस से हर महीने काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

हमारे लिए यह जानना काफी जरूरी होता है कि एफिलिएट मार्केटिंग आखिर काम कैसे करता है? खासकर तब जब हम एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिया में कदम रखते हैं। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको जानना काफी जरूरी है कि यह काम कैसे करता है।

दरअसल जब कोई Product Based Company अपने किसी प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाना चाहता है तो उसे अपने अपने प्रोडक्ट को Promote  करना होता है। इसके लिए वह उस प्रोडक्ट का ऐड बनाकर उसे टीवी, सोशल मीडिया, न्यूज़पेपर, वेबसाइट पर दिखाना शुरू कर देता है। इसके साथ ही उन्हें अपना एफिलिएट प्रोग्राम भी शुरू करना पड़ता है।

Affiliate Marketing Business एक कमीशन based होता है। जब कोई व्यक्ति इस प्रोग्राम को Join करता है तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाली कंपनी, joining लेने वाले व्यक्ति को उनके वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए बैनर या लिंक्स उपलब्ध कराता है। इसके बाद इस बैनर या लिंक्स को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग्स में लगाया जाता है।

जब किसी वेबसाइट में Per Day हजारों में भी Visitors आते हैं तो उनमें से कोई ना कोई Visitors इस प्रोडक्ट के लिंक या बैनर पर क्लिक करके कोई Products खरीदता है या किसी सर्विस के लिए Sign Up करता है तो इसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को (जिसने कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगाया था) कुछ कमीशन देती है।

Amazon Affiliate Marketing कैसे करें?

अगर आप Amazon Affiliate Marketing बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate के ऑफिशियल Site पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है। Affiliate Marketing का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है। अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप ब्लॉगर में बिना पैसा लगाए खुद की एक वेबसाइट बना सकते हैं।

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट में हर प्रोडक्ट का लिंक निकाल कर अपनी वेबसाइट में लगाना होता है। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट तक पहुंचता है और आपके द्वारा लगाया हुआ किसी प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको इसका कुछ परसेंट देती है। आप जितनी अधिक प्रोडक्ट सेल कराएंगे आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा।

Affiliate Marketing करने के फायदे (Benefits Of Affiliate Marketing)

यदि आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि इसके क्या-क्या फायदे आपको मिलने वाले हैं –

1.  बिल्कुल फ्री में या फिर कुछ पैसे लगाकर आप इसे शुरू कर सकते हैं

अधिकतर एफिलिएट प्रोग्राम को आप बिल्कुल फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। आप बस फ्री में अपना अकाउंट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अगर आप अपना एक वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आप इसमें ₹1 भी खर्च करना नहीं चाहते या फिर आप पैसे की कमी के कारण फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर में अपना एक फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं।

यह गूगल का ही सर्विस है जिसमें हम फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते हैं। इसमें हमें अपने वेबसाइट के लिए डोमेन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आप 1 से भी अधिक वेबसाइट बना सकते हैं। इस प्रकार, हम बिल्कुल फ्री में अपना एक वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं और इसके लिए आप डोमेन खरीदने के लिए भी तैयार हैं तो आप वर्डप्रेस में अपना एक वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। डोमेन नेम खरीदने के अलावा आपको और कहीं भी पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको ₹3000 से ₹4000 चुकाने पड़ सकते हैं।

2.  रिस्क कम, मुनाफा अधिक

रिस्क की बात किया जाए तो इस बिजनस में रिस्क बहुत ही कम है। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में सफल नहीं हो पाते हैं तो आपको बस उतना ही नुकसान होगा जितना आपने डोमेन नेम खरीदने में लगाया है।

इसके अलावा आपको और कोई भी नुकसान नहीं होगा। लेकिन अगर मुनाफे की बात किया जाए तो इससे आप कहीं अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Affiliate Marketing के बिजनेस से बहुत से लोग हर महीने हजारों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

3.  Passive Income Source

यह एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा advantage है। इसमें आप Passive Income Generate कर सकते हैं। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट या फिर आप प्रोडक्ट बेस्ड ब्लॉग बना लेते हैं तो वहां से आपके प्रोडक्ट कभी भी सेल हो सकते हैं। आप इसमें काम लगातार कर रहे हों अथवा नहीं। यहां से आपको लाइफ टाइम इनकम मिलती रहेगी।

4.  किसी योग्यता या एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको किसी भी योग्यता की जरूरत नहीं होती है। आप कितने पढ़े-लिखे हैं, आपको इंग्लिश आती है अथवा नहीं। ये कोई भी बात मायने नहीं रखती है। एक नया व्यक्ति जिसे इसकी अधिक जानकारी भी नहीं है वह भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकता है और सीख कर पैसे कमा सकता है।

5.  किसी भी प्रोडक्ट्स में पैसे लगाने की जरूरत नहीं

एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे खास बात यह है कि आपको किसी भी प्रोडक्ट्स में पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे वैसे व्यक्तियों को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है जिनके पास पैसे की कमी है और वह किसी भी प्रकार का ऑनलाइन बिजनेस करना चाहता हो।

इसके लिए आपको बस सिर्फ एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करना होता है और फिर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप जिस भी एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन किए हैं आप उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर और उसे ऑनलाइन बेचकर (वेबसाइट व ब्लॉगर के माध्यम से) कंपनी की मदद कर सकते हैं। कंपनी इसके लिए आपको कमीशन भी देती है।

6.  कंपनी अथवा प्रोडक्ट्स चुनने की स्वतंत्रता

आप किस कंपनी के प्रोडक्ट्स अथवा सर्विस को प्रमोट करना चाहते हैं ये सिर्फ आप पर ही निर्भर रहता है। कोई भी कंपनी आप पर दबाव नहीं डाल सकती। आप अपनी ऑडियंस के अनुसार प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं। आप अपने कार्य करने के लिए बिल्कुल स्वतंत्र हैं।

7.  प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के अनेक तरीके

वेबसाइट और ब्लॉग बना कर एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे पॉपुलर तरीका है। इसके अलावा आप यूट्यूब में वीडियो बनाकर, फेसबुक और टेलीग्राम में पेज बनाकर इसके साथ-साथ आप बहुत सारे सोशल मीडिया का उपयोग करके साथ ही आप ईमेल मार्केटिंग के जरिए भी प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे काम करता है, Affiliate Marketing कैसे कर सकते हैं। साथ ही हमने यह भी जाना कि Affiliate Marketing करने के क्या – क्या फायदे हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से आप कैसे पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी इस पोस्ट से आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको काफी अच्छी जानकारी मिल गई होगी। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।

Follow
Exit mobile version