Benime App Animation Text Videos Making App है जो आज के समय के लिए बहुत ही काम की चीज है। आज PlayStore में बहुत सारे नए-नए ऐप मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे एप्लीकेशन हैं जो सभी के लिए बहुत ही काम की चीज होने वाली है। वहीं, अगर Benime App की बात करें तो यह एक Whiteboard Animation Text Video Creating App है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी Text को काफी आकर्षक बना सकते हैं। अर्थात् इस ऐप का इस्तेमाल करके आप लिखने वाला वीडियो बना सकते हैं। जिसमें हाथों में पेन पकड़ा हुआ हाथ Text लिखता है। ऐसा वीडियो आपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब में जरूर देखा होगा।
Benime App क्या है?
Benime App एक Animation Text Video Making App है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Text को काफी आकर्षक और अलग बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हाथों से लिखने वाला Animation Text Video बनाया जा सकता है।
Benime App का इस्तेमाल कैसे करें?
Benime App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले प्रोजेक्ट का नाम और जिस Ratio में Animation Text Video बनाना चाहते हैं उस Ratio को Select करना है। उसके बाद Create Movie को Select करना है।
अब यह पर Sticker, Text, Background, Hand और म्यूजिक का ऑप्शन दिया गया है। अब Text Select करके आपको यहां अपना Text Add करना है और जाके बाद Insert के Option को Select कर लीजिए। अब यहां आप अपने Text का कलर बदल सकते हैं Text का Size छोटा और बड़ा कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Text लिखने की स्पीड को कम अथवा ज्यादा कर सकते हैं। इसके अलावा Text लिखने का वीडियो कितनी देरी से शुरू होना है उसे भी आप कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही यहां Pause का Option दिया गया है जिसका समय आप घटा बढ़ा सकते हैं। यह Pause का फीचर Text Video खत्म होने के बाद अप्लाई होता है। अर्थात् जब हाथ से लिखने वाला वीडियो सभी Text लिख लेता है और हाथ स्क्रीन से गायब हो जाता है तब आपने जितना समय Pause में Select किया है उतना देरी आपका Text आपको दिखाया जाता है।
Sticker के ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने Text वीडियो में किसी भी प्रकार का इमेज Add कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब हाथ से Text लिखना समाप्त हो जाता है तब आपने जो इमेज Add किया था उसे भी हाथ से बनाता हुआ दिखाया जाता है। जो इस तरह के वीडियो में और भी जान ला देता है। यहां आप Image अथवा Animation किसी को भी Add कर सकते हैं।
Background के ऑप्शन का इस्तेमाल करके Text का Background Colour बदल सकते हैं साथ ही आप बैकग्राउंड में इमेज लगाने का भी Option है।
Hands के Option का इस्तेमाल करके आप हाथों को भी बदल सकते हैं। साथ ही म्यूजिक के Option का इस्तेमाल करके अपने Text Video में Music भी Add कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें Voiceover भी कर सकते हैं।
इसके बाद ऊपर Export का Option है। जैसे ही आप इस Option को Select करते हैं तो आपको अपने वीडियो का नाम लिखने का Option मिलता है। अपने वीडियो का नाम लिखने के बाद ही आप अपने वीडियो को Export कर सकते हैं। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से Animation Text Video बना सकते हैं।
Benime App Se Paise Kaise Kamaye?
Benime App का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Animation Text Video Generate करके आप इस वीडियो को म्यूजिक के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब में भी शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप शायरी, GK Questions And Answers Videos और Motivational Videos बना सकते हैं।
Benime App के क्या फायदे हैं?
इस App का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके काफी आकर्षक Animation Text Videos बना सकते हैं। Benime App के इस्तेमाल से आप साधारण सा दिखने वाले Text को बिल्कुल अलग और एनीमेशन के रूप में बदल देने से Text में नई जान आ जाती है। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन की सहायता से Social Media Platform के लिए GK Questions And Answers Videos, Motivational Videos, Shayari Videos बना सकते हैं
इसके अलावा Benime App से बनाए गए Animation Text को Social Media में शेयर करके जैसे Facebook, Instagram और YouTube में शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं। अर्थात् कहा जा सकता है कि Benime App Paise Kamane Wala App है।
निष्कर्ष :
Benime App का इस्तेमाल करके किसी भी Text को Animation Text के रूप में बदला अथवा बनाया जा सकता है। साथ ही इसके द्वारा बनाया गया वीडियो को Social Media में Share करके पैसे भी कमाया जा सकता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके शायरी, GK Questions And Answers Videos और Motivational Text Videos बनाया जा सकता है।
Also Read :
- वीडियो से Watermark हटाना हुआ आसान करो इस ऐप का इस्तेमाल
- किसी भी फोटो का Background Remove करो बिल्कुल फ्री, जानो तरीके
- SnapEdit Ai App से करो 1 Click में Pro Level की Images Editing
- 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi