Google Discover गूगल का एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को उनकी रुचि के अनुसार पोस्ट दिखाता है। Google Discover खासकर ब्लॉगर्स के लिए बहुत काम की चीज है। अगर आप ब्लॉगर हैं तो आप गूगल डिस्कवर के बारे में जरुर जानते हैं। Google Discover गूगल का एक ऐसा फीचर है जो ब्लॉगर्स के लिए पैसे छापने वाली मशीन के समान है।
हर ब्लॉगर्स चाहे वह नया हो अथवा पुराना। सभी ब्लॉगर्स चाहते हैं कि उनका ब्लॉग Google Discover में आए क्योंकि गूगल डिस्कवर में पोस्ट आते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत अधिक आने लगती है। जिससे कमाई भी अचानक से बढ़ जाती है।
अगर आप नए ब्लॉगर हैं या फिर अपना एक ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो ब्लॉग बनाने से पहले Google Discover के बारे में अच्छे से जान लीजिए जिससे आप भी अन्य ब्लॉगर्स की तरह Google Discover का भरपूर लाभ उठा सकें।
Google Discover kya Hai?
Google Discover गूगल का एक ऐसा फीचर है जो लोगों को उनकी रुचि के अनुसार सामग्री अथवा पोस्ट दिखाता है। Google Discover के पोस्ट को गूगल ब्राउजर के ऐप में आसानी से देखा जा सकता है या फिर मोबाइल के होमपेज को Swipe करके Direct Google Discover तक पहुंचा जा सकता है। Google Discover में हर कैटेगरी के पोस्ट दिखलाए जाते हैं।
How to turn on Google Discover in a blog?
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि Google Discover एक स्विच नहीं है जिसे ऑन अथवा ऑफ किया जाता है या फिर इसके लिए अप्लाई किया जाता है। यह फीचर गूगल खुद ब्लॉगर्स के वेबसाइट में उपलब्ध कराता है अथवा देता है और इस फीचर को सिर्फ Google Search Console में ही देखा जा सकता है।
अगर आप नए ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट में Google Discover ऑन करना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग में हर दिन पोस्ट पब्लिश करने होंगे। अगर आप अपने ब्लॉग में निरंतर काम करते रहते हैं अर्थात् हर दिन पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आपके वेबसाइट में बहुत जल्द Google Discover ऑन हो जाएगा। इसके लिए आपको धैर्य रख कर अपना काम करते रहना होगा।
अगर आप अपने ब्लॉग में ईमानदारी पूर्वक काम करके हर दिन Post Publish करते हैं तो हो सकता है कि आपके वेबसाइट में एक से डेढ़ महीने में ही Google Discover ऑन हो जाए।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग में Google Discover जल्द से जल्द ऑन हो जाए तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में Social Traffic भी भेजना होगा जिससे कि जल्द से जल्द गूगल डिस्कवर ऑन हो जाए। Social Traffic भेजने के लिए फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, ट्विटर और Quora का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लॉगर्स के लिए Google Discover जरूरी क्यों है?
Google Discover एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से ब्लॉगर्स अपनी वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक भेज सकते हैं और जब वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक आने लगेगी तो ब्लॉगर्स की कमाई भी बढ़ जाएगी। सभी ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग से अधिक पैसे कमाने के लिए ही Google Discover ऑन करना चाहते हैं।
ब्लॉग के लिए Adsense Approval कैसे लें?
अगर आपके ब्लॉग में Adsense Approval नहीं मिला है और आपका ब्लॉग गूगल डिस्कवर में आने लगा है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक काफी अधिक आने लगी है लेकिन आपकी वेबसाइट पर अभी तक Adsense Approval नहीं मिला है तो यह Google Discover और लाखों की ट्रैफिक किसी भी काम की नहीं है।
लोग पैसे कमाने के लिए ही ब्लॉगिंग के दुनिया में कदम रखते हैं और अपना वेबसाइट बनाते हैं। ऐसे में अगर गूगल डिस्कवर ऑन हो गया, वेबसाइट पर लाखों की ट्रैफिक आ रही है लेकिन ₹1 भी नहीं कमाई हो रही है तो इससे यह सारा कुछ बेकार है और गूगल डिस्कवर और लाखों की ट्रैफिक का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
अगर आप इनमें से एक हैं और आपके ब्लॉग गूगल डिस्कवर में आने लगे हैं तो आप Adsense के लिए Apply कर सकते हैं आपको बहुत जल्द Adsense Approval मिल जाएगा।
कितने पोस्ट होने पर Adsense के लिए Apply करें?
गूगल की तरफ से कोई भी क्राइटेरिया नहीं दिया गया है कि इतने पोस्ट होने पर ही Adsense के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अगर आप Low Competition Keywords के ऊपर SEO Friendly और Quality Content ब्लॉग लिखते हैं और अपने ब्लॉग का सही तरीके से On Page SEO करते हैं।
इसके अलावा वेबसाइट की स्पीड अच्छी है और वह मोबाइल फ्रेंडली है और सही तरीके से Backlink और Internal Linking का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से आपका सभी पोस्ट गूगल में रैंक कर रहा है और उन सभी पोस्ट से वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी आ रहा है लेकिन आपने सिर्फ 5 से 6 पोस्ट ही पब्लिश किए हैं। ऐसे में भी आपको Adsense Approval मिल सकता है। वेबसाइट पर ट्रैफिक आने पर ही AdSense Approval मिल सकता है।
Google Discover से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Google Discover गूगल का एक ऐसा फीचर है जो आपकी कमाई को रातों-रात कई गुना बढ़ा सकता है। इसका इस्तेमाल हर ब्लॉगर Paise Kamane के लिए करते हैं। अगर आपके ब्लॉग में गूगल डिस्कवर ऑन हो जाता है तो आपके पोस्ट गूगल डिस्कवर में भी दिखाई देने लगते हैं जिससे काफी अधिक ट्रैफिक वेबसाइट पर आने लगती है।
ऐसे में अगर आपकी वेबसाइट में Adsense Approval मिल चुका है और गूगल के Ads आपकी वेबसाइट पर दिखाई देते हैं तो आप ऐडसेंस के जरिए काफी अधिक पैसे कमाने लगते हैं।
निष्कर्ष :
Google Discover एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप अपनी कमाई को कई गुणा बढ़ा सकते हैं। गूगल डिस्कवर हर ब्लॉगर्स के लिए कमाई का अहम हिस्सा माना जाता है। इसके अलावा गूगल डिस्कवर उपभोक्ताओं और ब्लॉगर्स के लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म है जो रुचियों के आधार पर सामग्री को लोगों के सामने पेश करता है। वेबसाइट मालिकों और ब्लॉगर्स के लिए यह शानदार अवसर है जहां वे अपनी सामग्री को सही ऑडियंस तक पहुँचाकर अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
Also Read :
- Google Search Console से ब्लॉग को कैसे जोड़ें?
- ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा
- क्या 10 से भी कम Post में Adsense Approval मिल सकता है?
- Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा।
क्या गूगल डिस्कवर में ब्लॉग पोस्ट आने पर Adsense Approval मिल सकता है?
गूगल डिस्कवर में ब्लॉग पोस्ट आने पर Adsense Approval नहीं मिलता है। लेकिन गूगल डिस्कवर में ब्लॉग पोस्ट आने से जो वेबसाइट में ट्रैफिक मिलता है उसकी वजह से Adsense Approval मिलता है।
क्या कम पोस्ट में भी Adsense Approval मिल सकता है?
हां, लेकिन तब ही केवल ऐडसेंस अप्रूवल मिल सकता है जब वेबसाइट में थोड़ा-बहुत भी Traffic आने लगे।
क्या ब्लॉग में Social Traffic भेजने से Adsense Approval मिलेगा?
Social Traffic ब्लॉग पोस्ट को Ranking करने में मदद करता है। अगर ऐडसेंस अप्रूवल चाहिए तो ब्लॉग में Organic Traffic आना चाहिए तब ही केवल Adsense Approval मिल सकता है।
क्या ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर में आने से कमाई ज्यादा होती है?
हां, क्योंकि गूगल डिस्कवर से काफी ज्यादा Traffic वेबसाइट में आने लगती है जिस वजह से ज्यादा Ads भी दिखाए जाने लगते हैं। इसी वजह से कमाई भी अधिक होती है।