Site icon Sumit Minz

AirDroid Parental Control App पसंद क्यों कर रहे हैं माता-पिता? जानकर होश उड़ जाएंगे

AirDroid Parental Control App

आज के इस डिजिटल युग में बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी झुकाव स्मार्टफोन तथा इंटरनेट के प्रति काफी अधिक हो गया है। जिस वजह से बच्चों का अधिकतर समय स्क्रीन के सामने ही निकल जाता है। हालांकि कुछ-कुछ बातों में यह फायदेमंद भी साबित हो सकता है लेकिन यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि इससे नुकसान होने का भी खतरा है। क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी, अनुचित कंटेंट, साइबरबुलिंग और मोबाइल या इंटरनेट की लत से बचाने के लिए माता-पिता को भी सतर्क रहने की जरूरत है। इन्हीं सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए AirDroid Parental Control App बनाया गया है।

यह ऐप माता-पिता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इस ऐप के जरिए बच्चों पर नजर रखा जा सकता है साथ ही साथ इस ऐप में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आईए जानते हैं कि यह ऐप क्या है और यह किस प्रकार से बच्चों की सुरक्षा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

AirDroid Parental Control App के फीचर्स :

1. रीयल-टाइम मॉनिटरिंग

AirDroid Parental Control के माध्यम से आप अपने बच्चों के मोबाइल की स्क्रीन को रियल टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं इससे यह जानने में मदद मिलेगा कि वे कौन-कौन से एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कितनी देर कर रहे हैं।

2. ऐप नोटिफिकेशन सिंक

यह एक ऐसा फीचर है जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर जैसे सोशल मीडिया ऐप की जानकारी देता है। इससे से यह जानने में मदद मिलता है कि आपका बच्चा किन लोगों से बात कर रहा है या फिर कहीं वे किसी भी प्रकार के फ्रॉड का शिकार तो नहीं हो रहे हैं।

3. स्क्रीन टाइम कंट्रोल

AirDroid Parental Control App में ऐसा फीचर दिया गया है जिससे आप अपने बच्चे के मोबाइल के इस्तेमाल करने की सीमा को तय कर सकते हैं जिससे वे  पढ़ाई पर भी अपना ध्यान लगा सके। 

4. ऐप ब्लॉकर

AirDroid Parental Control App में App Blocker Feature दिया गया है जिससे आप अपने बच्चों के मोबाइल में मौजूद खतरनाक ऐप को ब्लॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपका बच्चा कोई नए ऐप को अपने मोबाइल पर Save करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी आपको तुरंत मिल जाती है। 

5. जीपीएस लोकेशन ट्रैकर

AirDroid Parental Control App के माध्यम से आप अपने बच्चे की Live Location Track कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस फीचर की सहायता से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका बच्चा पूरे दिन कहां कहां गया है।

6. लोकेशन अलर्ट

इस ऐप में आप अपने बच्चे के लिए Safe Zone Aera निर्धारित कर सकते  हैं। जब आपका बच है उस एरिया अथवा दायरे से बाहर जाता है तो तुरंत आपको अलर्ट मिल जाता है।

7. बैटरी मॉनिटरिंग

आप अपने बच्चे के मोबाइल की बैटरी की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। अगर उनके डिवाइस की बैटरी कम हो जाती है तो उसे चार्ज करने के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन भी भेजा जा सकता है। 

AirDroid Parental Control App Setup कैसे करें?

इस ऐप को सेटअप करना काफी सरल है बस नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स हैं जिसे फॉलो करके आप इस ऐप को आसानी से सेटअप कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फोन पर AirDroid Parental Control App Save करें।
  2. अपने बच्चे के डिवाइस को Invite Link या फिर Code के माध्यम से Connect करें।
  3. बच्चे के मोबाईल पर AirDroid Kids App Save करें।
  4. अपना अकाउंट लिंक करें और App को एक्सेस करें।

AirDroid Parental Control App की कीमत और Subscription 

  1. यह ऐप शुरू के तीन दिन मुफ्त में इस्तेमाल करने की सुविधा देती है।
  2. अगर आपको App पसंद आता है तो इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको डिस्क्रिप्शन लेना पड़ेगा।
  3. एक Subscription से आप 10 मोबाईल को कंट्रोल कर सकते हैं।

AirDroid Parental Control App का इस्तेमाल क्यों करें?

Follow
Exit mobile version